मूल्यांकन में गड़बड़ी करने वाले तीन रजिस्ट्रार निलंबित, वित्त मंत्री ने की कार्यवाही

मूल्यांकन में गड़बड़ी करने वाले तीन रजिस्ट्रार निलंबित, वित्त मंत्री ने की कार्यवाही


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 10 अगस्त। वित्त एवं जीएसटी मंत्री ने 3 रजिस्ट्रार निलम्बित कर दिया है। पंजीयन शुल्क में गाइड लाइन का पालन नहीं करने और ग़लत मूल्यांकन के कारण यह कार्रवाई की गई है।

मंत्री ओ पी चौधरी ने कहा कि जारी रहेगी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई। दो दिन पहले ही विभाग के विजिलेंस सेल ने रायपुर समेत पांच जिलों के पंजीयन कार्यालयों में जांच कर गड़बड़ी पकड़ी थी। गलत मूल्यांकन सी वजह से सरकार को करीब 1.29 करोड़ का चूना लगा था।

इनमें रायपुर की वरिष्ठ उप पंजीयक मंजूषा मिश्रा, वरिष्ठ पूर्व उप पंजीयक सुशील देहारी, उप पंजीयक दुर्ग शशिकांता पात्रे को निलम्बित किया है।