पुलिस अभिरक्षा से फरार हेमंत अग्रवाल मामले में 3 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

पुलिस अभिरक्षा से फरार हेमंत अग्रवाल मामले में 3 पुलिसकर्मी लाइन अटैच



🔴जामुल थाने के 3 पुलिस कर्मियों की लापरवाही उजागर होने पर SSP ने की कार्यवाही

भिलाईनगर, 22 नवंबर। पत्नी को जबरिया मायके से उठाकर रायपुर ले जाने वाला पति पुरानी भिलाई थाने से पुलिस को चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। घटना के तीन दिन बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल के द्वारा इस मामले में तीन पुलिस कर्मचारियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। इस आदेश में तीनों ही कोमियो की कर्तव्य के प्रति लापरवाही का उल्लेख किया गया है।

आपको बता दें कि 19 नवंबर को आरोपी हेमंत अग्रवाल अपनी पत्नी तान्या देवांगन को जबरिया बिजली ऑफिस कुरूद के पास से क्रूरता पूर्वक मारपीट करने के बाद रायपुर ले गया था। तान्या देवांगन की मां श्रीमती सरिता देवांगन की रिपोर्ट पर से जामुल पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 0918/25 धारा 115(2)-BNS, 85-BNS के तहत आरोपी पति हेमंत अग्रवाल एवं अन्य साथीगण के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। इस पर जामुल पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए 21 नवंबर को रायपुर से आरोपी हेमंत अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। उसकी पत्नी तान्या देवांगन एवं आरोपी हेमंत अग्रवाल को भिलाई लेकर आए थे। आरोपी हेमंत अग्रवाल को भिलाई तीन थाने में रखकर जामुल पुलिस ने तान्या देवांगन को उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया था।

तीनों पुलिस कर्मी जामुल थाने से

लाइन अटैच किए गए तीनों पुलिस कर्मियों में जामुल थाने के प्रधान आरक्षक दिनेश कुमार, आरक्षक रत्नेश कुमार शुक्ला एवं आरक्षक चेतमान गुरंग शामिल है। इस आदेश में तीनों ही पुलिस कर्मियों को तत्काल नवीन पदस्थापना में आमद देने आदेशित किया गया है।