भिलाई में अफीम की बिक्री करते तीन तस्कर गिरफ्तार, 147 ग्राम नशीला पदार्थ जप्त

भिलाई में अफीम की बिक्री करते तीन तस्कर गिरफ्तार, 147 ग्राम नशीला पदार्थ जप्त


🔴एक हुंडई कार, तीन मोबाइल भी बरामद

भिलाई नगर 02 अक्टूबर। आपरेशन “विश्वास” के तहत नशे के विरुद्ध थाना पुरानी भिलाई एवं एसीसीयू की संयुक्त कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ अफीम के साथ तीन स्मगलर को गिरफ्तार किया गया।147 ग्राम अफीम, एक हुण्डई कार, तीन नग मोबाईल ज़ब्त किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि इंजीनियरिंग पार्क के पास बद्रीनाथ धर्मकांटा के पीछे वाली गली पुरानी भिलाई के पास एक सफेद रंग के हुण्डई आई और कार में तीन युवक अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम की बिक्री कर रहे है। थाना प्रभारी पुरानी भिलाई हमराह स्टाफ, एसीसीयू टीम तथा गवाह के मुखबीर के बताये स्थान पर पहुचे। जहां पर एक सफेद रंग के हुण्डई आई औरा कार कमांक CG07 CY 6675 पुलिस की गाड़ी को देखकर सकरे गली से भागने का प्रयास करने लगे जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

कार की तलाशी लेने पर तीन व्यक्ति बैठे हुए मिले नाम पूछने पर अपना नाम 1. लवप्रीत सिंह 2. हरदीप सिंह 3. बुध सिंह बताये उक्त तीनों व्यक्तियों का तलाशी लेने पर लवप्रीत के पेन्ट के दाहिने जेब में लॉक वाली छोटा पालीथीन के अंदर 45.08 ग्राम कीमती मादक पदार्थ अफीम एक नग समसंग मोबाईल फोन तथा अफीम बिक्री रकम 21,300 मिला। हरदीप सिंह के पेन्ट की तलाशी लेने पर लॉक बाली छोटा पालीथीन के अंदर 53.72 ग्राम मादक पदार्थ अफीम एक नग पोको कंपनी का मोबाईल फोन तथा अफीम विक्री रकम 500 मिला।तथा बुध सिंह की तलाशी लेने पर लॉक वाली छोटा पालीथीन के अंदर 48.08 ग्राम कीमती मादक पदार्थ अफीम एक नग मोबाईल आईफोन तथा अफीम विकी रकम 1000 रूपये तथा हुण्डई आई औरा कार कमांक CG 07 CY 6675 बरामद हुआ।

  1. आरोपीगण लवप्रीत सिंह उम्र 23 साल आजाद मोहल्ला सुपेला स्थाई पता गाँव सदाराम गुरुदासपुर
  2. ⁠हरदीप सिंह उम्र 27 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड उमदा पुरानी भिलाई ⁠
  3. बुध सिंह उम्र 22 साल निवासी मुसेरा तरन तारन पंजाब को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध धारा 18(ए), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत माननीय न्यायालय पेश कर न्यायायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज सउनि गंगा प्रसाद श्रीवास आरक्षक बी रवि, आरक्षक लक्की मोसले एसीसीयू स्टाप सउनि गुप्तेश्वर, प्र० आर० सगीर आरक्षक विशाल सिंह, आरक्षक भावेश पटेल, आरक्षक मुनीत निर्मलकर की उल्लेखनीय भूमिका रही।