टाउनशिप में लाइसेंसी आवास पर काबिज़ तीन कब्जेधारी को किया गया बेदखल

टाउनशिप में लाइसेंसी आवास पर काबिज़ तीन कब्जेधारी को किया गया बेदखल


🛑 एनफ़ोर्समेंट टीम, नगर सेवाएं, BSP की बड़ी कार्यवाही

भिलाई नगर 26 अप्रैल । सेक्टर 4 स्थित तीन लाइसेंस आवसो में काबिज अवैध कब्जेधारिओ को बीएसपी के एनफोर्समेंट टीम ने आज बेदखल किया । इसके बाद तीनों ही आवासों को रखरखाव विभाग के सुपुर्द किया गया।

एनफ़ोर्समेंट टीम, नगर सेवाएं, भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा सेक्टर -04, में अवैध कब्जे किये हुए तीन आवास को खाली करवाया गया l आवास 9E/26/4 श्रीमती ए मनीषा, आवास 11H/26/04 शिवलाल ठाकुर एवं आवास 11F/26/04 श्रीमती सरस्वती कहार को लाइसेंस में अलॉट किया गया था l तीनों ही आवास में अवैध कबजेधारियों के द्वारा कब्जा किया गया था। आज टीम के द्वारा तीनो आवास में दबिश देकर अवैध कब्जेधारिओ बेदखल किया गया । आवास अपने कब्जे में लेकर रखरखाव कार्यालय के सुपुर्द किया गया है। इसके पश्चात तीनों ही अलाटियों को इन आवास की पजेशन दी गई।