भिलाई नगर 31 मार्च । देर रात स्वीगी में खाने का आर्डर कर डिलीवरी ब्वाॅय से लूट के तीनों नाबालिग आरोपियों को जामुल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। लूट की गई नगदी 1900, आधार कार्ड, दुपहिया वाहन जप्त किया गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक हरीश पाटिल ने बताया कि रोशन कुमार निवासी दुर्गा नगर जुनावनी स्वीगी में डिलीवरी ब्वाॅय का काम करता है। 28 मार्च की रात्रि 01.17 बजे घासीदास नगर जामुल का रहने वाला व्यक्ति द्वारा स्वीगी में खाने का आर्डर किया। प्रार्थी आर्डर लेकर घासीदास नगर पहुंचा। उसी समय 05 लड़के आये और हमने आर्डर किया है कहते हुए मो.सा. की चाबी निकाल कर प्रार्थी को हाथ मुक्के से मारपीट कर जेब में रखे 1900 रूपये एवं आधार कार्ड को जबरदस्ती लूट लिये। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जामुल पुलिस ने मुखबीर सूचना एवं हुलिया के आधार संदेहियो को पकड़ कर पूछताछ की गई। संदेहियों के द्वारा पहले तो पुलिस को गुमराह करते रहे किन्तु जब हुलिया दिखाकर कर बारिकी से पूछताछ करने पर प्रार्थी के साथ लूट करना स्वीकार किया। तीनो आरोपी विधि से संघर्षरत बालक अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर घटित को अंजाम दिये है। प्रार्थी से लूट की गई नगदी रकम 1900 रूपये, आधार कार्ड एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी प्लेजर तीनो विधि से संघर्षरत बालको से जप्त की गई है। तीनो के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही की गई है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, सउनि महफूज खान, आर. चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, जी. सामुएल, रूपनारायण बाजपेयी, चन्द्रभान सिंह, अतुल सिंह यादव का विशेष योगदान रहा।
अप. क्र.
1 165/2025
धारा 310(2) बीएनएस
आरोपी 03 विधि से संघर्षरत बालक