भिलाई के तीन आईआईटीयन लाल ने किया कमाल, विजन विकसित भारत 2047 में हुए शामिल, 🛑अमन के प्रेजेंटेशन ने प्रधानमंत्री को किया प्रभावित

भिलाई के तीन आईआईटीयन लाल ने किया कमाल, विजन विकसित भारत 2047 में हुए शामिल, 🛑अमन के प्रेजेंटेशन ने प्रधानमंत्री को किया प्रभावित


भिलाई नगर 14 जनवरी। भिलाई के तीन आई आई टीयन छात्रों ने इस्पात नगरी भिलाई का नाम रोशन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन विकसित भारत 2047 की सोच में अमन कुमार राय दिल्ली में शामिल हुए।
तीन आईआईटीयन छात्र जिन्होंने नया स्टार्टअप एरोलीप फिटनेस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी स्टार्ट किया। यह एक अत्याधुनिक जिम मशीन है।


जो कि आपकी शारीरिक मापदंड के अनुसार अनुकूलित करता है। यह तीनों छात्र भिलाई के हैं। अमन कुमार राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा करते हुए अपनी बातों को बेहिचक बेझिझक बहुत खूबसूरती के साथ रखा। प्रधानमंत्री को अपने स्टार्टअप की जानकारी दी अमन कुमार राय की बातें सुनकर देश के प्रधानमंत्री बहुत प्रभावित हुए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी। अमन राय कमर्स गुरु डॉक्टर संतोष राय के पुत्र हैं। वही रोहित पटेल आर पटेल और अनुराग दानी डॉक्टर दानी के पुत्र हैं।