8 जुआरियों से 29 लाख कीमत के तीन चार पहिया वाहन ,नगद पौने दो लाख, 9 नग मोबाइल जप्त, मकान मालिक को भी जुआ खेलते हुए धर दबोचा जामुल पुलिस ने

8 जुआरियों से 29 लाख कीमत के तीन चार पहिया वाहन ,नगद पौने दो लाख, 9 नग मोबाइल जप्त, मकान मालिक को भी जुआ खेलते हुए धर दबोचा जामुल पुलिस ने


8 जुआरियों से 29 लाख कीमत के तीन चार पहिया वाहन ,नगद पौने दो लाख, 9 नग मोबाइल जप्त, मकान मालिक को भी जुआ खेलते हुए धर दबोचा जामुल पुलिस ने

भिलाई नगर 30 अगस्त । जामुल पुलिस द्वारा जुआडियानों पर बड़ी कार्यवाही की गई है। 8 जुआरियों को पकड़ा गया है । उनके पास से एक लाख 76 हजार ₹480 नगद 3 चार पहिया वाहन कीमती करीबन 29 लाख रुपए 9 नग मोबाइल जप्त किए गए हैं। पकड़े गए जुआरियों में मकान मालिक भी शामिल है।

जामुल थाना प्रभारी गौरव पांडे ने बताया कि कल रात  को सूचना मिला कि आशाराम बापू नगर जामुल नंदिनी रोड में आशीष प्रधान के खाली मकान के सामने लाईट जलाकर कुछ लोग 52 पत्ती ताश से रूपये पैसो का हारजीत का दांव लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे है। सूचना पर स्टाफ घटनास्थल आशाराम बापू नगर जामुल नंदिनी रोड, आशीष प्रधान के खाली मकान के सामने पहुंच कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई । जुआड़ियानो के कब्जे से कुल नगदी रकम 1,76,480 रूपये एवं 52 पत्ती ताश, 09 नग मोबाईल विभिन्न कपनियों का, 03 नग चारपहिया वाहन जुमला कीमती 28,80,480 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। जुआड़ियानों के इस कृत्य पर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार  किया गया। पकड़े गए आरोपियों में सचिदानंद पाण्डेय पिता बाल मुकुंद पाण्डेय उम्र 55 साल साकिन जीवन ज्योति केम्प 01 थाना छावनी,  लवकुश ढीमर पिता फिरतु राम ढीमर उम्र 22 साल साकिन नारधा शासकीय स्कूल के पास ,असलम शेख पिता रमजान शेख उम्र 43 साल साकिन उत्तम टाकीज के पास थाना छावनी ,आशीष प्रधान पिता केसी प्रधान उम्र 35 साल साकिन कैलाश नगर  रमेश साहू पिता राम भरोसे साव उम्र 33 साल साकिन नंदनी रोड वार्ड 02  जामुल, सुभाष कुमार पिता जय प्रकाश भगत उम्र 34 साल साकिन दुर्ग ऋषभ सीटी J-303 ,  राजुपाल पिता रघुनाथ पाल उम्र 34 साल साकिन पावर हाऊस सेक्टर जोन 01 थाना छावनी, पिताम्बर पिता बाबुलाल उम्र 38 साल साकिन केम्प 02 थाना छावनी शामिल है।