सीजी न्यूज ऑनलाइन 10 सितंबर । भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के जिले रहने की संभावना है। मोगरा जलाशय से छोड़ा जा रहा 1 लाख 80 हजार क्यूसेक पानी। फिलहाल महमरा एनीकट से 5 फीट ऊपर पानी बह रहा है। शाम तक हालत बिगाड़ सकते हैं। शिवनाथ नदी तट से लगे 32 गांव में मुनादी करा कर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया है। दुर्ग सहित कई जिलों में बारिश जारी है। रायपुर के कई इलाके डूब गए हैं। पानी घरों में भर गया है। मौसम विभाग ने आज (मंगलवार को) भी तीन संभाग दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिक हरिप्रसाद चंद्रा ने बताया कि एक गहरा अवदाब उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है । इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए अगले 24 घंटे में उत्तर उड़ीसा तथा उत्तर छत्तीसगढ़ में पहुंचने संभावना है।
मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर बीकानेर, सीकर, खजुराहो, बिलासपुर, पूरी, गहरा अवदाब के केंद्र और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है।
भारी वर्षा का केंद्र बना मध्य छत्तीसगढ़
प्रदेश में 10 सितंबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात हो सकता है तथा कुछ स्थान पर भारी वर्षा और एक दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की संभावना है । भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ (बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के जिले) रहने की संभावना है।
दुर्ग में बने बाढ़ के हालात, महमरा अनिकेत से 5 फीट ऊपर बाह रहा पनी
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता सुरेश पांडे ने सीजी न्यूज ऑनलाइन को बताया कि कल देर रात 2:00 बजे से मोगरा जलाशय से शिवनाथ नदी में 1 लाख 80 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है फिलहाल महमरा अनिकेत से 5 फीट ऊपर पानी बह रहा है शाम तक हालात और बिगड़ने की संभावना बनी हुई है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए शिवनाथ नदी किनारे बसे 32 गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा रायपुर संभाग आयुक्त को भी बाढ़ के बने हालातो से अवगत कराया गया है । लगातार पानी अत्यधिक मात्रा में आने के कारण शाम तक स्थिति बिगड़ सकती है।
एनएच रोड सुपेला के नाले मे बहायुवक , डूबने से मौत
कल शाम को भारी बारिश के कारण नेशनल हाईवे क्रमांक 53 में सड़क किनारे पानी निकासी के लिए बनाए गए नाले एवं सड़क दोनों का ही लेवल बराबर हो गया था। अत्यधिक पानी होने के कारण पानी रोड तक भरे होने के कारण रोड और नाले में नरेश देवांगन अंतर नहीं कर सका। पैदल चल रहा नरेश देवांगन उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी वैशाली नगर नाले में गिर गया। नाले में भर पानी से बहता हुआ सुपेला चौक तक पहुंचा तब लोगों की उसे पर नजर पड़ी उसे बाहर निकल गया परंतु पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी।