भिलाई की महिला प्रधान आरक्षक से तीन भाइयों ने शासकीय जमीन का कर दिया छलपूर्वक सौदा 🛑 रूपये मांगने पर जान से मारने की दी धमकी 🛑 थाना में दर्ज हुई रपट

भिलाई की महिला प्रधान आरक्षक से तीन भाइयों ने शासकीय जमीन का कर दिया छलपूर्वक सौदा 🛑 रूपये मांगने पर जान से मारने की दी धमकी 🛑 थाना में दर्ज हुई रपट



भिलाई नगर, 12 जुलाई। दुर्ग जिला की सातवी वाहिनी बटलियन में महिला प्रधान आरक्षक से जमीन मामले में धोखाधड़ी करने वाले कर्मचारी नगर नया वाटर टैंक दुर्ग निवासी तीन भाइयों के खिलाफ सुपेला पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।
सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि राजकरण वर्मा, राजेश वर्मा एवं सुरेश पटेल द्वारा एकराय होकर जमीन खरीदने के नाम पर अधिक पैसा लेकर धोखाधड़ी कर शासकीय जमीन को विक्रेता सुखदेव का होना बताकर रजिस्ट्री कराने छलपूर्वक 7वी वाहिनी छसबल भिलाई में पदस्थ प्रधान आरक्षक से रूपये लिए और चार सौ बीसी का मामला खुलने पर रूपये हड़प उन्हें जान से मारने की धमकी दी। प्रधान आरक्षक की शिकायत पर जांच पश्चात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पीड़ित तुलसा देवी पटेल ने शिकायत में राजकरण वर्मा, राजेश वर्मा तथा सुरेश पटेल निवासी सूर्य नगर, कर्मचारी नगर के पास नया वाटर टैंक दुर्ग से जमीन संबंधी लेन देन के दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं जिसकी प्रथम दृष्टया जांच में धोखाधड़ी सामने आने पर जुर्म दर्ज कर मामले को पुलिस विवेचना में लिया गया है।