गुलाब की खेती की तमन्ना में लगा कांटा, ढाई लाख की धोखाधड़ी, जुर्म दर्ज

गुलाब की खेती की तमन्ना में लगा कांटा, ढाई लाख की धोखाधड़ी, जुर्म दर्ज



रायपुर, 1 सितंबर। गुढ़ियारी निवासी मुरलीधर पांडेय ने गुलाब की खेती कर अपने जीवन की बगिया को सजाने की योजना बनाई लेकिन उन्हें कांटे ही मिले। ढाई लाख रूपये की चार सौ बीसी होने के बाद थाना पहुंच मुरलीधर ने शिकायत दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 मई से 22 जून के बीच मुरलीधर पांडे ने कांकेर स्थित अपने खेत में गुलाब की खेती करने की योजना बनाई थी। गुढ़ियारी राम मंदिर के पास रहने वाले मुरलीधर पांडेय ने 36 हजार गुलाब के पौधे का योगेश पाटिल नाम के व्यक्ति को आर्डर दिया। इसके एवज में पांडेय ने आईडीबीआई बैंक तेलीबांधा ब्रांच से 9 मई से 22 जून के बीच योगेश की मांग पर 2 लाख 50 हजार रूपये एडवांस आनलाईन दिए। किंतु 4 माह बाद भी मुरलीधर को गुलाब के पौधे योगेश ने नहीं दिए। उसने जब ढाई लाख रुपए मांगे तो रकम भी नहीं दिया। अंततः पांडेय ने तेलीबांधा थाने में योगेश के खिलाफ 420 की मामला दर्ज कराया है। आरोपी फिलहाल पकड़ से बाहर है।