टीम इंडिया का बॉलिंग कोच बनेगा ये दिग्गज विदेशी खिलाड़ी, BCCI ने मानी गंभीर की डिमांड !

टीम इंडिया का बॉलिंग कोच बनेगा ये दिग्गज विदेशी खिलाड़ी, BCCI ने मानी गंभीर की डिमांड !


सीजी न्यूज ऑनलाइन खेल डेस्क 21 जुलाई । गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बन चुके हैं। गौतम गंभीर अपने इस जिम्मेदारी की शुरुआत 27 जुलाई को श्रीलंका दौरे के साथ शुरू करेंगे। गंभीर तो कोच बन चुके हैं परंतु सपोर्टिंग स्टाफ के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ-साथ बैटिंग कोच विक्रम राठौर फील्डिंग कोच टी दिलीप एवं बॉलिंग कोच पारस लक्ष्मीकांत महाम्ब्रे का कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है। अब इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच बन सकते हैं। मोर्केल के गेंदबाजी कोच बनने से भारतीय आक्रमण को काफी मजबूती मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से मोर्कल को गेंदबाजी कोच के पद के लिए विचार करने का आग्रह किया है। मोर्टल पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजी कोच थे। लेकिन मोर्कल पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बॉल पीएससी के साथ अनुबंध समाप्त होने के कुछ महीने पहले ही यह नौकरी छोड़ दी।
मोर्केल ने 2006 से 2018 के बीच 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं. गंभीर और मोर्केल लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में साथ में काम कर चुके हैं।
गंभीर ने दो साल तक लखनऊ टीम के मेंटर के रूप में काम किया. इसके बाद गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हो गए.
वहीं एंडी फ्लावर के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में चले जाने के बाद मोर्केल नए हेड कोच जस्टिन लैंगर के अंडर फ्रेंचाइजी के गेंदबाजी कोच के रूप में बने रहे.

उधर अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट को भी भारतीय टीम की कोचिंग स्टाफ में शामिल किया जा सकता है. वहीं टी. दिलीप फिर से फील्डिंग कोच बन सकते हैं.