सीजी न्यूज ऑनलाइन 12 जुलाई। इंग्लैंड दौरे पर अभी तक अपने नाम के अनुरूप करुण नायर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और मौजूदा दौरे पर उनके बल्ले से पांच टेस्ट पारियों में सिर्फ 117 रन निकले हैं।
33 साल के करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में रनों के अंबार खड़े किए थे। इसके बाद वह सेलेक्टर्स की नजरों में आ गए और उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चुन लिया गया। उनकी 8 साल बाद के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई थी। सभी को लगा था कि क्रिकेट ने उन्हें एक और चांस दिया है, तो वह उसे दोनों हाथों से लपक लेंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इंग्लैंड दौरे पर वह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं।
पहले टेस्ट मैच में बनाए थे सिर्फ 20 रन
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में करुण नायर नंबर-6 पर खेलने उतरे। तब पहली पारी में वह जीरो पर आउट हो गए। इसके बाद दूसरी पारी में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले और उन्होंने 20 रन बनाए। यह आलम तब था, जब पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और केएल राहुल ने शतक लगाए थे। पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद थी, लेकिन उनसे रन नहीं बने।
तीसरे टेस्ट में भी नहीं बदल पाई किस्मत
इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल ने उनकी बैटिंग पोजीशन बदल दी और उन्हें नंबर-3 पर उतारा। लेकिन यहां भी उनकी किस्मत नहीं बदल पाई। दूसरे टेस्ट में उन्होंने 31 और 26 रनों की पारियां खेलीं। इसके बाद तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में भी उन्हें शामिल किया गया। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 40 रन बनाए हैं। इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने 5 टेस्ट पारियों में कुल 117 रन बनाए हैं और एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं।
अभी तक टेस्ट में अर्धशतक नहीं जड़ पाए करुण नायर
करुण नायर ने भारतीय टेस्ट टीम के लिए साल 2016 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाया था, जो आज तक टेस्ट में उनके नाम पर एकमात्र शतक दर्ज है। उनके खराब प्रदर्शन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह अपने इकलौते शतक के अलावा अभी तक टेस्ट में 50 रनों का स्कोर पार नहीं कर पाए हैं।
मिले मौके को नहीं भुना पाए करुण नायर
कप्तान शुभमन गिल और टीम मैनेजमेंट करुण नायर पर लगातार भरोसा जता रहे हैं, लेकिन वह उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतरे हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। नायर ने साल 2022 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि डियर क्रिकेट मुझे एक और मौका दो। अब क्रिकेट ने उन्हें एक मौका दिया, तो उन्हें अपनी काबिलियत साबित करनी होगी। वरना टीम इंडिया में उनकी जगह लेने के लिए कई युवा प्लेयर्स बेंच पर बैठे हैं और उनके लिए वक्त मुट्टी में बंद रेत की तरह फिसलता जा रहा है।