🟢 सत्रह का बना बीपीएल कार्ड, 20 को आयुष्मान सुविधा, 54 का वैक्सीनेशन
भिलाई नगर, 17 मार्च। समाज कल्याण विभाग एवं श्री युवा संकल्प समिति के संयुक्त तत्वावधान में आज विवेकानंद भवन पद्मनाभपुर में तृतीय लिंग समुदाय के व्यक्तियों को लाभार्थ करने के उददेश्य से सामुदायिक कार्यशाला में ऑनलाईन तृतीय लिंग परिचय पत्र का 50 पंजीयन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य तृतीय लिंग व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़े जाने एवं शासकीय कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु नेशनल पोर्टल पर समुदाय के व्यक्तियों का ऑनलाईन पंजीयन कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र ऑनलाईन प्रदाय किया जाना था।
इस कार्यशाला को एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने संबोधित करते हुए कहा कि तृतीय लिंग समुदाय के हितों के संबंध में शासन ने अनेक योजनाएं तैयार की हैं जिसका वे लाभ उठा सकते हैं। कार्यशाला एवं शिविर में जिले से लगभग 150 तृतीय लिंग समुदाय के व्यक्ति उपस्थित हुए। 50 व्यक्तियों का तृतीय लिंग नेशनल पोर्टल में ऑनलाईन पंजीयन समाज कल्याण विभाग द्वारा दर्ज कराया गया है।
इसी प्रकार खाद्य विभाग एवं नगर निगम की टीम द्वारा 17 व्यक्ति को बीपीएल राशन कार्ड, स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 20 आयुष्मान कार्ड एवं 54 व्यक्तियों का हेपिटाइटिस वैक्सिनेशन क्लाया गया, साथ ही जिला निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों द्वारा 18 व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है। कार्यशाला का शुभारंभ महापौर धीरज बाकलीवाल एवं राजेश यादव सभापति नगर निगम-दुर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव सायं 6 बजे से जिले के तृतीय लिंग समुदाय द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवीण धर्मा संयुक्त कलेक्टर जिला दुर्ग, कमलेश कुमार पटेल, उप संचालक समाज कल्याण विभाग, डॉ.सीबी बंजारे स्वास्थ्य विभाग दुर्ग, श्रीमती रत्ना नामदेव एल्डरमेन, संजय कोहले, भोला महोबिया पार्षद, पूजा चौधरी (सदस्य) लिंग कल्याण बोर्ड, जया दादी अध्यक्ष किन्नर समाज, जयकिशन, अंकुश पिल्ले, लक्की दुबे एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
दुर्ग जिला में कार्यशाला में THIRD GENDER डेढ़ सौ लोगों ने परिचय पत्र बनवाने भरा फार्म 🟦 50 का हुआ पोर्टल पंजीयन