सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 2 मार्च। चोरी के आरोपियों की तलाश में जांच के लिए यूपी गए थानेदार जब ट्रेन से वापस लौट रहे थे तभी उनका सामान चोर ले उड़े हैं। उनके साथ दो और पुलिस कर्मी थे और सभी लौटते समय गहरी नींद में सोते रहे। बरौनी गोंदिया सारनाथ एक्सप्रेस से थाना प्रभारी की पिस्टल, कारतूस और वर्दी चोरी हो गई है। टीआई की शिकायत पर बिलासपुर जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के बलांगीर जिले के सदर थाना क्षेत्र के ग्राम मुरसीपाथी निवासी शरूबाबू छत्रिया (46 वर्ष) पुलिस विभाग में निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी तैनाती संबलपुर थाने में है। उन्होंने शिकायत की है, वे दो आरक्षक दिलेश्वर प्रधान और मिनकेतन घरुआ के साथ लखीमपुर खीरी गए थे और सारनाथ एक्सप्रेस से वे सभी लौट रहे थे। टीआई और आरक्षक के ट्रेन के एसी कोच बी-2 के बर्थ 66 पर थे। अलॉट हुआ था। प्रयागराज से बिलासपुर तक उनकी टिकट थी। रात करीब 10:30 बजे उन्होंने खाना खाया और सीट के नीचे बैग में वर्दी, टोपी, 9 एमएम पिस्टल और 14 राउंड कारतूस को डिब्बे को रखा। पिस्टल में 10 राउंड कारतूस लोड था, रात में सभी सो गए। सुबह 5:30 बजे उनकी नींद खुली तो बैग गायब मिला। तब ट्रेन पेंड्रारोड स्टेशन पहुंचने वाली थी। शिकायत के अनुसार उनका बैग अनूपपुर जैतहरी स्टेशन के बीच ही चोरी हुई है। क्योंकि, इस दौरान काफी रात हो गई थी और उनके साथ ही दोनों पुलिसकर्मी गहरी नींद थे। माना जा रहा है कि इसी दौरान चोर गिरोह ने उनके बैग को एसी कोच से पार किया होगा। इस घटना से सभी जीआरपी थानों में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना शहडोल जीआरपी के अलावा अन्य जीआरपी थाने को भी भेजी गई है। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए है। आरपीएफ को भी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपने स्तर पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एक-दो दिनों के भीतर आरोपियों के पकड़े जाने की संभावना भी जताई जा रही है।
चोरी की जांच कर ट्रेन से लौट रहे टीआई की 🛑 वर्दी, टोपी, 9 एमएम पिस्टल और 14 राउंड कारतूस ले उड़े चोर 🛑 जीआरपी में हड़कंप