भिलाई नगर, 18 जून। रुआंबाधा क्षेत्र स्थित एनएसपीसीएल कॉलोनी में वीकेंड रात शातिर चोरों ने दो मकानों पर धावा बोला और लगभग एक पाव से अधिक सोना, दो किलो चांदी के जेवरात, डायमंड अंगूठी और कैश समेत लाखों का माल चोरी कर निकल भागे हैं। दो मकानों में से एक मकान के मालिक परिवार सहित बाहर हैं, अतः उनके घर से चोर क्या क्या ले गए हैं इसका आंकलन फिलहाल नहीं हो सका है। भिलाई नगर पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार एनएसपीसीएल कॉलोनी के ब्लाक-सी/5 निवासी मयुरेश मोनल (37 वर्ष) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वो अपने परिवार के साथ 14 जून को हैदराबाद गए थे और 17 जून को जब लौट रहे थे तभी सुबह उनके पड़ोसी निशांत का फोन आया कि उसके घर का दरवाजा खुला हुआ है। निशांत ने घर की फोटो खींचकर भी उसे भेजी, फोटो देखते ही वह समझ गया कि उसके घर में चोरी हो गई है। उन्होंने इसकी जानकारी अपनी कंपनी के एचआर प्रमुख परिमल सिन्हा को फोन से दी। इसके बाद पुलिस में सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे घर का मौका मुआयना किया। इसके बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मयुरेश जब अपने घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ है। घर में रखी अलमारी के दरवाजे खुले थे। चोर उनके घर से 350 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी, डायमंड की अंगूठी और 25 हजार नगद चोरी करके ले गया है।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया तो उसमें 4 आरोपियों के फुटेज मिले हैं। पुलिस का कहना है कि वह फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जायेंगे। एक अन्य जिस मकान में चोरी हुई है उसके मालिक शहर से बाहर हैं, उनके लौटने पर ही दूसरे घर से क्या क्या चोरी हुआ है उसकी जानकारी लग सकेगी।