भिलाई नगर 16 अप्रैल । कुम्हारी नगर पालिका के उपाध्यक्ष के पदभार ग्रहण में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं के खिलाफ ED के द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जसीट पेश करने मामले में कहा कि राजनीतिक द्वेषवश किया गया केस है। पहले तो FIR भी नहीं थी। ₹1 का लेनदेन नहीं हुआ मनी लॉन्ड्रिंग कहां से हो गया। ईडी, का क्या काम था। चार्जशीट में जबरदस्ती पार्टी को बदनाम करने दबाव डालने के लिए किया गया है। सोनिया गांधी, राहुल एवं अन्य पार्टी नेताओं के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई है। पूरे देश व्यापी धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है। ये अन्यायी अत्याचारी सरकार के खिलाफ न दबंगे, ना डरेंगे। जनता के हक की लड़ाई लड़ेंगे।

जनता का ध्यान भटकने का कार्य कर रही केंद्र सरकार
देश और दुनिया में अनेकों सामाजिक समस्याएं हैं। इन सभी पर से ध्यान हटाने के लिए ऐसा कृत किया जा रहा है उन्होंने कहा कि अब ट्रेड वार शुरू हो रहा है। उससे ध्यान भटकने के लिए वक़्फ बोर्ड कानून लाया गया है। अब वक़्फ बोर्ड पर आग लगी हुई है। इन सभी मामलों को दबाने एवं लोगों का ध्यान भटकने के लिए आज ED की चार्ज शीट पेश हुई है। एक के बाद दूसरी गलती दूसरी के बाद तीसरी गलती की जा रही है।
कांग्रेस पार्टी को नहीं चाहिए PM की
प्रधानमंत्री द्वारा पार्टी अध्यक्ष मुस्लिम बना लेने की सलाह पर जवाब देते हुए भूपेश ने कहा कि हमें सलाह देने की जरूरत नहीं है। भाजपा अपनी पार्टी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछले 10 महीने से नहीं बन पाई है हमारी पार्टी ने अनेक मुस्लिम नेताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाते रहे हैं। बीजेपी महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष कब बनाएगी यह बतलाएं।