ये हैं भारत के 10 सबसे महंगे स्कूल

ये हैं भारत के 10 सबसे महंगे स्कूल

आप अपने बच्चे को जहां पढ़ा रहे हैं, वो स्कूल भले ही आपको बहुत ज्यादा महंगा लग रहा हो, लेकिन इन स्कूलों की फीस देखने के बाद आपको हैरानी जरूर होगी.


आप अपने बच्चे को जहां पढ़ा रहे हैं, वो स्कूल भले ही आपको बहुत ज्यादा महंगा लग रहा हो, लेकिन इन स्कूलों की फीस देखने के बाद आपको हैरानी जरूर होगी.

देहरादून का दून स्कूल : फीस 10,25,000 रुपये (प्रति वर्ष)
सिंधिया स्कूल ग्वालियर – फीस करीब 12,00,000 रुपये प्रति वर्ष
शिमला के Bishop Cotton School में 1 से 3 कक्षा तक की सालाना फीस 6,20,000 है और इसके बाद की कक्षाओं के लिए 6,50,000 रुपये सालाना है.
ऊटी में Good Shepherd International School की एनुअल फीस 6,10,000 से 15,00,000 रुपये तक है.
बेंगलुरु के स्टोनहिल इंटरनेशनल स्कूल की फीस प्रति वर्ष 9,00,000 रुपये है.
मुंबई में इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल – फीस हर साल 9,90,000 रुपये है. सीनियर सेक्शन के लिए फीस प्रति वर्ष करीब 10,90,000 रुपये है.
अजमेर स्थित मायो कॉलेज – इसकी फीस करीब 6,50,000 रुपये है. NRI छात्रों के लिए 13,00,000 रुपये प्रति वर्ष है.
देहरादून में वेल्हम बॉयज स्कूल – फीस लगभग 5,70,000 रुपये प्रति वर्ष है.
मसूरी में वुडस्टॉक स्कूल – कक्षा 10वीं तक 16,00,000 रुपये और 11वीं – 12वीं के लिए 17,65,000 रुपये तक प्रति वर्ष
बिड़ला पब्लिक स्कूल, पिलानी की वार्षिक फीस कक्षा 5 के लिए 519500 है. वहीं 9वीं और 10वीं के 625900 प्रति वर्ष लगता है. 11वीं और 12वीं के छात्रों को 687000 रुपये प्रति वर्ष देना होगा.