सड़क की असली ‘बाहुबली’ हैं ये 15 कारें! सेफ्टी में मिला 5-स्टार रेटिंग का वरदान

सड़क की असली ‘बाहुबली’ हैं ये 15 कारें! सेफ्टी में मिला 5-स्टार रेटिंग का वरदान


🛑 लंबी हो गई Bharat NCAP की लिस्ट

देश की सबसे सुरक्षित कारों का काफिला हुआ और भी बड़ा! Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में अब Tata Harrier.ev और Toyota Innova Hycross ने भी 5-स्टार रेटिंग का झंडा गाड़ दिया है. लोहे जैसी मजबूत और भरोसे की गारंटी देने वाली इन कारों ने सेफ्टी के हर पैमाने पर खुद को साबित किया है. अगर आप भी एक सुरक्षित कार घर लाना चाहते हैं, तो देखिए 5-स्टार क्लब में और कौन-कौन है शामिल. यहां उन गाड़ियों की डीटेल्स दी जा रही हैं, जिनमें ऑटो कंपनियों ने कूट-कूट कर देश का लोहा और स्टील लगाया है और इन कार को इतना मजबूत बनाया है कि भारत एनकैप ने इन कार को 5 स्टार रेटिंग दे दी. 

Toyota Innova Hycross

टोयोटा की पहली कार को भारत एनकैप (Bharat NCAP) की ओर से 5 स्टार रेटिंग मिल गई है. Toyota-Innova Hycross को 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है. इस कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.47 प्वाइंट्स मिले हैं. इसके अलावा चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 45 अंक हासिल किए हैं. दोनों ही प्रोटेक्शन में कार ने बढ़िया परफॉर्म किया है और दोनों में ही 5 स्टार रेटिंग हासिल की है.   

Tata Harrier.ev

Tata Harriev.ev को भारत एनकैप की ओर से 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है. टाटा हैरियर ईवी को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) में 5 स्टार रेटिंग मिली है. एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस कार ने 32 में से 32 प्वाइंट्स हासिल किए हैं. इसके अलावा चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 45 प्वाइंट्स मिले हैं. भारत एनकैप ने कार के 2 बड़े बैटरी पैक वेरिएंट्स Empowered 75 और Empowered 75 AWD को टेस्ट किया था. हालांकि भारत एनकैप ने ये कहा है कि इस कार के सभी वेरिएंट्स पर ये रेटिंग्स लागू होती है. 

Maruti Suzuki Dzire (Gasoline)

कंपनी की नई Maruti Suzuki Dzire को Bharat NCAP (BNCAP) से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग (5-Star Safety Rating) मिली है. मारुति सुजुकी अब अपनी सभी गाड़ियों में एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स जैसे 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और क्रैश प्रोटेक्शन को शामिल करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है.  

Tata Nexon.ev 45 kWh

इस कार को चाइल्ड और एडल्ट दोनों ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5 स्टार रेटिंग मिली है. एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 29.86 प्वाइंट्स मिले हैं और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन 49 में से 44.95 प्वाइंट्स मिले हैं. इसके अलावा इस कार के कम बैटरी वाले वेरिएंट को भी 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है. टाटा नेक्सॉन कंपनी की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इस कार को एडल्ट में 29.41 / 32.00 प्वाइंट्स और चाइल्ड में 43.83/ 49.00 प्वाइंट्स मिले हैं.  

Kia Syros

Kia Syros बीएनसीपीए में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) में 32 में से 30.21 प्वाइंट्स और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) में 49 में से 44.42 प्वाइंट्स हासिल किए हैं. इस कार को भी भारत एनकैप से 5 स्टार रेटिंग मिली है. 

Skoda Kylaq

ये कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट वाली कार है. Bharat NCAP ने इस कार को 5 स्टार रेटिंग दी है. एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.88 प्वाइंट्स और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 45 प्वाइंट्स दिए गए हैं.  

Mahindra XEV 9e

Bharat NCAP ने इस कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है. एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 प्वाइंट्स और चाइल्ड में 49 में से 45 प्वाइंट्स मिले हैं. बता दें कि इस कार को लोगों से खूब प्यार मिला है.

Mahindra BE6

Mahindra की एक और कार को भारत एनकैप से 5 स्टार रेटिंग मिली है. इस कार को हाल ही में लॉन्च किया था. इस कार को एडल्ट में 32 में से 31.97 प्वाइंट्स और चाइल्ड में 49 में से 45 प्वाइंट्स मिले हैं. 

Hyundai Tucson

Hyundai की ओर से पेश होने वाली कार Tucson को भी 5 स्टार रेटिंग दी गई है. एडल्ट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.84 प्वाइंट्स और एडल्ट में 49 में से 41 प्वाइंट्स शामिल हैं.   

Mahindra Thar Roxx

Mahindra की नई वाली थार को भी भारत एनकैप की ओर से 5 स्टार रेटिंग मिली है. थार रॉक्स को नई रेटिंग के मुताबिक, एडल्ट प्रोटेक्शन में 32 में से 31.09 प्वाइंट्स और चाइल्ड में 49 में से 45 प्वाइंट्स मिले हैं. 

Mahindra XUV 400 EV

इस कार को एडल्ट में 30.38 / 32.00 प्वाइंट्स और चाइल्ड में 43.00/ 49.00 प्वाइंट्स मिले हैं. महिंद्रा की कई सारी कार को भारत एनकैप से 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी हैं.

Mahindra XUV 3XO

Mahindra की ओर से बीते साल इस कार को भी लॉन्च किया गया था. इस कार को एडल्ट में 29.36 / 32.00 प्वाइंट्स और चाइल्ड में 43.00/ 49.00 प्वाइंट्स मिले हैं.     

Tata Curvv EV

बीते साल इस कार को लॉन्च किया था. इसे 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है. इस कार को एडल्ट में 30.81 / 32.00 प्वाइंट्स और चाइल्ड में 44.83/ 49.00 प्वाइंट्स मिले हैं. हालांकि इस कार के पेट्रोल वेरिएंट को भी 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है. 

 

Tata Punch.ev

टाटा की ओर से इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर कई सारी गाड़ियों को पेश किया जाता है. इसमें से पंच ईवी को भी 5 स्टार रेटिंग मिली है. एडल्ट में 31.46 / 32.00 प्वाइंट्स और चाइल्ड में 45.00 / 49.00 प्वाइंट्स मिले हैं.   

Tata Safari/Harrier

इस कार साल 2023 में 5 स्टार रेटिंग दी गई थी. इन दोनों ही एसयूवी ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.08 प्वाइंट्स हासिल किए थे. इसके अलावा चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 49 में से 44.54 प्वाइंट्स हासिल किए.