सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 26 जून । छत्तीसगढ़ में आज से रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 26 जून से 29 जून तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी। इसके चलते अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है।
मौसम वैज्ञानिक हरिप्रसाद चंद्रा ने बताया कि अरब सागर से नमी आ रही है साथ ही दो-दो सिस्टम सक्रिय है इसलिए आगामी चार-पांच दिन अच्छी बारिश होगी एक द्रोणी का दक्षिण गुजरात के ऊपर स्थित चक्रवर्ती परिसंचरण से लेकर मध्य प्रदेश और दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तर पश्चिम विहार तक औसत समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर है दूसरी द्रोणिका दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर से चक्रवर्ती परिसंचरण से पूर्वी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ झारखंड गंगीय पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश होते हुए उत्तर पूर्व असम तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर स्थित है।