दुर्ग 18 दिसंबर । वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने निजी कार्यक्रम पर दुर्ग प्रवास के दौरान कहा कि धान खरीदी बंद नहीं हुई है। पिछले बार की तुलना में जहां 37 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी। इस बार अभी तक 54 से 55 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। मिलर के संबंध में कुछ मामला था तत्काल समाधान हो चुका है, और खरीदी केदो से धान का उठाव भी हो रहा है। जल्द ही धन उठाओ की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जहां तक धान खरीदी की बात है विष्णु देव साय सरकार का संकल्प है पूरा का पूरा धान खरीद रहे हैं एक दो जगह छुटपुट मामले आए थे जिनका भी समाधान कर लिया गया है। खरीदी चालू रहेगी मेरे पास प्रतिदिन आंकड़े आ रहे हैं। खरीदी बंद नहीं होगी सरकार सबका पूरा का पूरा धान खरीदेगी।

खरीदी केंद्रो से धान की चोरी और पुलिस की लीपा पोती के संबंध में कहा कि धान चोरी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। हम चाहते हैं कि किसान भाइयों के साथ कोई भी अन्याय न हो।
वर्ष 2026 तक नक्सल समाप्त करने के विषय पर कहा कि एक साल से नक्सली बैक फुट पर हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक भी दिन कैंप में नहीं रुके, यह तो हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय है जो कैंप में रह कर जवानों का हौसला बुलंद कर रहे हैं 1 साल के भीतर नक्सलियों का पूरी तरह से खत्मा हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ सरकार एवं राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड एनडीडीबी के मध्य डेयरी विकास को लेकर हुए एमओयू के सवाल पर श्री कश्यप ने कहा कि दूध मछली एवं ऑर्गेनिक उत्पाद को लेकर समझौता हुआ है छत्तीसगढ़ में इन क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं इससे सहकारिता के क्षेत्र को और भी अधिक मजबूती मिलेगी।