Chhattisgarh में इस जिले के कलेक्टोरेट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Chhattisgarh में इस जिले के कलेक्टोरेट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप


🛑 बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) की टीम मौके पर

सीजी न्यूज ऑनलाइन 16 अप्रैल । छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक बड़ी और सनसनीखेज़ खबर सामने आई है। जिले के कलेक्टोरेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि यह धमकी कवर्धा कलेक्टर के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर भेजी गई है। मेल में साफ तौर पर लिखा गया है कि आज दोपहर 2:30 बजे तक कलेक्टोरेट को बम से उड़ा दिया जाएगा। इतना ही नहीं, मेल में यह भी उल्लेख किया गया है कि कलेक्ट्रेट परिसर में IED यानी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस पहले से लगाई जा चुकी है।

धमकी भरे मेल की सूचना मिलते ही प्रशासन ने कलेक्ट्रेट की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। मौके पर तुरंत पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। साथ ही बम निरोधक दस्ते यानी BDS की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। BDS टीम कलेक्ट्रेट परिसर के कोने-कोने की गहन तलाशी ले रही है। किसी भी संदिग्ध वस्तु की पहचान के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है।

पूरा कलेक्ट्रेट परिसर सील कर दिया गया है और आम नागरिकों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। अफसरों का कहना है कि किसी भी तरह की अफवाह से बचने की अपील की जा रही है और सभी पहलुओं को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है। फिलहाल ये धमकी वास्तविक है या किसी शरारती तत्व की साजिश, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।