शहर के बीच सजी थी फड़, 19 जुआरियों से 72 हजार रुपए और 19 मोबाइल बरामद
बैकुंठपुर, 19 जुलाई। बैकुंठपुर और धांगरडीपा में जुआ अड्डों पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। छापेमारी में बैकुंठपुर और धांगरडीपा में सजी जुए की महफिल से 19 जुआरियों को पकड़ा, उनसे 71 हजार 800 रुपए 19 मोबाइल और तीन बाइक जब्त की गई है। पहली कार्रवाई बैकुंठपुर में की गई। यहां 15 जुआरियों से 51 हजार 600 रुपए मोबाइल और बाइक जब्त किए गए। इसके बाद पुलिस की टीम ने धांगरडीपा संजय मैदान के पास सूने मकान में छापा मारा। यहां 4 जुआरियों से 20 हजार 200 रुपए 4 मोबाइल जब्त किए गए हैं। कोतवाली पुलिस ने जुआरियों पर जुआ एक्ट के साथ धारा 107, 116(3) सीआरपीसी के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।धांगरडीपा गिरफ्तार आरोपी रोहित देवांगन, विपिन कुमार, मनोज, ईश्वर पटेल को पुलिस ने जुआ खेलते पकड़ा। इनसे 20 हजार 200 नकद और 4 मोबाइल और दो ताश की गड्डी जब्त की गई है।
बैकुंठपुर में आनंद शर्मा, सुनील कटिहार, कमल मगर, राहुल सिंह, हरीश केडिया, विवेक शर्मा, मनीष कुमार, पंकज कुमार दुबे, कल्याण सिंह, धीरज कुमार, हेमंत वर्मा, तुलसी पटेल, किशोर साहू, राज किशोर पटेल, सत्यनारायण वर्मा को पकड़ा गया है। पुलिस ने 51 हजार 600 रुपए नकद 15 मोबाइल व तीन बाइक जब्त किया है।