🔴 प्रार्थना के नाम पर 100 से अधिक लोग जुटे,
भिलाई नगर, 20 जुलाई। जामुल थाना क्षेत्र के कैलाश नगर कुरूद घासीदास नगर के समीप धर्मांतरण को लेकर रविवार के दिन बड़ा बवाल हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चर्च के बाहर एकत्रित होकर जमकर हंगामा किया। धर्मांतरण कराए जाने का आरोप लगाया।

हंगामे के बीच जामुल पुलिस मौके पर पहुंची। चर्च में मौजूद करीब 100-120 लोगों को पुलिस बल जिस बस में पहुंचा था उसी में बैठाकर थाने ले जाया गया, जहां पूछताछ की जा रही है। वहीं संगठन के कार्यकर्ताओं ने चर्च के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

बजरंग दल का आरोप- पैसों का लालच देकर करवा रहे धर्मांतरण
वहीं बजरंग दल के जिला सह संयोजक रामलोचन राकेश तिवारी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि जामुल के कैलाशनगर के एक घर में 200 से 250 की संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं, जिसमें बहुत संख्या में महिलाएं एवं छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। जानकारी मिली कि वहां धर्मांतरण कराया जा रहा है।
छोटे-छोटे बच्चों को भी प्रार्थना के नाम पर यहां बुलाया गया है। यहां पर बिना अनुमति इतनी संख्या में लोग जमा हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन से प्रशासन से मांग की है कि धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

मामले की जांच जारी सीएसपी छावनी
नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने कहा, जामुल थाने के कैलाश नगर में एक चर्च है। हमें सूचना मिली कि कुछ बजरंग दल के कार्यकर्ता यहां नारेबाजी कर रहे हैं। बजरंग के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यहां प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण किया जा रहा है। जांच के दौरान पाया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नंदिनी, बान बरद, ग्राम ढोर सहित आसपास के गांव से लोग पहुंचे थे। सभी से पूछता जारी है।