मंदिर एवं मूर्ति खंडित करने पर घासीदास नगर जामुल में जमकर बवाल, थाने का घेराव

मंदिर एवं मूर्ति खंडित करने पर घासीदास नगर जामुल में जमकर बवाल, थाने का घेराव


🔴 आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज, गिरफ्तार भेजा गया जेल

भिलाई नगर 07 अगस्त। जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत घासीदास नगर में आज सुबह मंदिर में तोड़फोड़ करने मूर्तियों को खंडित करने एवं घर के बाहर बने तुलसी चौरा को उखाड़े जाने के कारण जमकर बवाल हुआ। प्रभावित लोगों के साथ बजरंग दल भिलाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा शीघ्र कार्रवाई किए जाने को लेकर जामुल थाने का घेराव किया गया। इस दौरान स्थानीय निवासियों एवं बजरंग दल कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जबकि इस घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति को घासीदास नगर के रहवासियों के द्वारा पकडकर पुलिस के हवाले किया। जामुल पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है।

आपको बता दें कि आज सुबह 09.30 बजे के करीब घासीदास नगर जामुल में स्थित पीपल पेड के नीचे चबूतरे में बने मंदिर एवं अन्य चबूतरे में बने शिवजी का मंदिर एवं लोगो के घरो के सामने रखे तुलसी चौरा को घासीदास नगर जामुल निवासी अब्दुल शहजाद द्वारा तोड़फोड़ कर एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं व आस्था को ठेस पहुंचाया गया है। इस घटना की जानकारी लगते ही घासीदास नगर वासी एकत्रित हो गए। इस मामले की जानकारी रखते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौका स्थल पहुंच गए। भारी आक्रोश के बीच दोषी व्यक्ति अब्दुल शहजाद को पड़कर जामुन पुलिस के हवाले किया गया। इस दौरान जामुल थाने में दोषी व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया जाने को लेकर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और पुलिस कार्रवाई से नाराज होकर थाने का घेराव कर दिया गया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

कड़ी कार्यवाही करें वरना होगा आंदोलन – बजरंग दल

छत्तीसगढ़ बजरंग दल के दुर्ग संयोजक रवि निगम ने बताया कि आरोपी अब्दुल सज्जाद खुलेआम एक समुदाय के लोगों को धमकी देता है और पवित्र तुलसी चौरा हनुमान जी और शिव जी की प्रतिमा को तोड़ता भी है लेकिन यह कब तक यह तीसरी चौथी घटना है उस क्षेत्र की पुलिस उसे पागल घोषित करती है। इस बार पुलिस प्रशासन को पागल घोषित नहीं करने देंगे। जहां पर उसने मंदिर को तोड़ा है। उसी के सामने उसी के धर्म का धार्मिक स्थल भी है। उसे नहीं तोड़ा है। वह पागल नहीं है पुलिस प्रशासन इस पर कड़ी कार्रवाई करें और लोगों की मांग है कि उसे उस क्षेत्र में मुंह काला करके घुमाया जाए ऐसा नहीं होने पर छ ग बजरंग दल के कार्यकर्ता हिंदू समाज बहुत आक्रोशित है सरकार और प्रशासन इस गुस्से को पहचाने और उस पर कड़ी कार्यवाही करके जेल के सलाखों में डालें
ऐसा नहीं होने पर छत्तीसगढ़ बजरंग दल उग्र आंदोलन की चेतावनी देता है। संयोजक रवि निगम ज्योति शर्मा, इन्द्रजीत महाराज, प्रिंस राजपुत, कमल साव,अजय सेन जिला संयोजक सैकड़ों की संख्या मे
छत्तीसगढ़ बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दोषी के खिलाफ अपराध दर्ज, हुई गिरफ्तारी

जितेश सिंह पिता स्व कविन्दर सिंह उम्र 28 साल निवासी एम पी हाऊसिंग बोर्ड वार्ड 24 राजेश मेडिकल के पीछे की रिपोर्ट पर से जामुल पुलिस के द्वारा आरोपी अब्दुल शहजाद के खिलाफ धारा 298, 351(3), 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तारी कर कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है।