सीजी न्यूज आनलाईन, 10 जून। मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले आपस में रिश्तेदार पंडितों के बीच रूपयों को लेकर बीती रात्रि मारपीट हो गई। मामला हाउसिंग बोर्ड जामुल क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी कृष्ण कुमार और सुरजीत शर्मा के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत कार्रवाई की है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विरेंद्र शर्मा (64 वर्ष) निवासी एसीसी चौक जामुल हाऊसिंग बोर्ड के राम मंदिर में पुजारी हैं। विगत 10 मई को वो अपने गांव सतना गए और मंदिर में पूजा पाठ का काम अपने दमाद कृष्ण कुमार तथा नाति सुरजीत को सौंप के गए थे। करीब 25 दिन बाद वो गांव से वापस आए और मंदिर में शाम को जब पूजा पाठ करने गए तो मंदिर के अंदर रखी दानपेटी में रखे 3 हजार रूपये गायब थे। कल रात करीबन साढ़े 10 बजे घर एसीसी चौक आकर अपने दामाद कृष्ण कुमार और नाति सुरजीत से पूछा कि दान पेटी में रखा 3000 रूपया नहीं है किसने लिया? पूछने पर दोनो लोगों ने विरेंद्र को चोरी का जबरदस्ती इल्जाम लगा रहे हो बोलकर गालियां देने लगे। कृष्ण कुमार और सुरजीत ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
इस बीच जब दूसरा नाति सूरज शर्मा द्वारा बीच बचाव करने पर कृष्ण कुमार और सुरजीत ने सूरज शर्मा को हाथ मुक्का से मारपीट शुरू कर दी। उसके आंख, चेहरा और सिर में चोट आई है। देर रात विरेंद्र की रिपोर्ट पर जामुल पुलिस ने उनके दामाद और नाति के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।