भिलाई नगर, 15 जून। इंस्टा में विवादित विडियो पोस्ट करने को लेकर उपजे फसाद में 13 जून की रात चार युवक रूआबांधा बस्ती के एक मकान में हाकी डंडा और गंड़ासा समेत जा धमके। इस दौरान महिला ने पति को रूम में छिपा दिया जिससे आरोपी युवक महिला से मारपीट करने लगे। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी सागर मग्गा, गौरव मंडल, पारस मंडल और छोटू यादव के खिलाफ धारा 294, 323, 452, 506 और 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यादव चौक रूआबांधा बस्ती निवासी निधि ने पुलिस को बताया कि 12 जून की दोपहर उसके पति रोहित कन्नौजिया गाड़ी बनवाने के लिये सेक्टर 10 मार्केट गये थे। वहां सागर मग्गा, गौरव मंडल एवं पारस मंडल के बीच विवाद हुआ जिसका वीडियो गौरव मंडल ने अपने इंस्टाग्राम मे डाल दिया था। उसी बात को लेकर 13 जून को गौरव मंडल और छोटू यादव के साथ रोहित का विवाद हुआ नतीजतन 13 जून की रात्रि साढ़े 11 बजे जब यादव चौक स्थित निवास में कन्नौजिया परिवार सो रहा था तभी सागर मग्गा, गौरव, पारस मंडल और छोटु यादव अपने हाथ में गड़ासा, हाकी स्टिक और डंडा लेकर जबरन रोहित के घर में घुसे और गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। निधि के चेहरे और पीठ में चोट आई है। निधि ने बताया कि आरोपी युवक रोहित को खोज रहे थे मगर उसने अपने पति को रुम के अंदर छिपा दिया था क्योंकि रोहित बाहर निकलता तो वे लोग उसके साथ गंभीर घटना घटित कर देते। सभी आरोपी लाल रंग की पल्सर गाड़ी में आए थे। निधि से मारपीट कर आरोपियों को जब रोहित नहीं मिला तो वो मौके से निकल भागे। एफआईआर दर्ज कर भिलाई नगर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
विडियो इंस्टा पर पोस्ट करने को लेकर हुआ विवाद 🛑 गंड़ासा हाकी डंडा लेकर घर में युवक को मारने घुसे आरोपी 🛑 पति को रूम में छिपा महिला ने बचाई जान