भिलाई नगर, 19 मई। भिलाई के खम्हरिया स्थित चौहान ग्रीन वैली के रहवासियों पर पानी की किल्लत के साथ ही एक और मुसीबत आ पड़ी है। कल पानी की समस्या को लेकर कॉलोनी का गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन के दौरान गार्ड से धक्का-मुक्की हुई जिसके खिलाफ आज गार्ड प्रयागराज (55 वर्ष) निवासी कैलाश नगर ने कॉलोनी वालों के खिलाफ स्मृति नगर चौकी में शिकायत दर्ज करवा दी है।

कॉलोनीवासियों का कहना है कि कॉलोनी में पानी के लिए त्राहि त्राहि मचा है। गार्डन, बिजली, लिफ्ट से लेकर हर तरह की समस्या इस कॉलोनी में है। मकान लेते समय एग्रीमेंट में इन सुविधाओं को देने की बात हुई थी और हर महीने मेंटनेंस भी लिया जा रहा है। इसके बाद अब जब वो लोग चौहान हाउसिंग प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं तो उनकी आवाज को हरिजन एक्ट लगवाकर दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ गार्ड ने पुलिस को बताया कि 18 मई शनिवार को वो गेट पर ड्यूटी करते हुए वहां आने वाले पानी के टैंकरों की एंट्री कर रहा था तभी सुबह 9:30 बजे के बीच कॉलोनी के लोग हाथ में बाल्टी और मटका लेकर बड़ी संख्या में आए। उन सभी की अगुवाई कॉलोनीवासी उपेंद्र द्विवेदी कर रहा था। देखते ही देखते गेट पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और लोगों ने विरोध करते हुए पानी के टैंकर को कॉलोनी के अंदर नहीं आने दिया, मेन गेट को बंद कर दिया। प्रयागराज ने कॉलोनी वासियों से कहा कि वो विरोध प्रदर्शन करें लेकिन मेन गेट बंद करके कॉलोनी आने जाने वालों को इस तरह ना रोकें क्योंकि लोगों को हॉस्पिटल और ड्यूटी जाने में सुबह सुबह दिक्कत होगी। गार्ड की बात सुनकर उपेंद्र द्विवेदी ने अपने आदमियों को इशारा किया। इसके बाद वो लोग गार्ड से धक्का- मुक्की करने लगे। गार्ड ने उनका विरोध किया तो वो लोग उससे गाली-गलौज करने लगे।
गार्ड ने यहां तक आरोप लगाया है कि वो बड़ी मुश्किल से जान बचाकर उनके चंगुल से बचा और जैसे तैसे स्मृति नगर चौकी पहुंचा है। शिकायत को लेने के बाद स्मृति नगर चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे ने ग्रीन वैली गेट का सीसीटीवी फुटेज निकलवाया। फुटेज में गार्ड से धक्का-मुक्की हुई है, लेकिन जिस उपेंद्र द्विवेदी के ऊपर उसने आरोप लगाया गया है वो प्रदर्शन या आसपास नहीं दिखा। चौकी प्रभारी ने बताया कि वो मामले में कॉलोनीवासियों और ग्रीनवैली के स्टॉफ से पूछताछ करेंगे, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।