मनचाहा प्यार पाने वाले पर बिल्कुल रहम नहीं 🟦 “ये हैं कालू बेवफा चाय वाला” 🟦 यहां फ्री में भी मिलती है चाय

<em>मनचाहा प्यार पाने वाले पर बिल्कुल रहम नहीं 🟦 “ये हैं कालू बेवफा चाय वाला” 🟦 यहां फ्री में भी मिलती है चाय</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 6 मार्च। इस चाय दुकान में मनचाहा प्यार पाने वालों पर कोई रहम नहीं है, उसे सबसे महंगी चाय मिलेगी। अकेलेपन पर थोड़ी रियायत भी है पर धोखा खाने वाले के साथ तो कालू बेवफा चाय वाले को बड़ी हमदर्दी है, उसे सिर्फ 5 रुपये में चाय मिलेगी।

और हां गौर से देखिये इस बोर्ड को, यहां चाय फ्री भी है लेकिन उनके लिए जो अपनी पत्नी से प्रताड़ित हों। कुल मिलाकर, दुकान की ओर ग्राहक को खींचने का यह भी एक आइडिया ही है।