न्यू खुर्सीपार के श्री राधाकृष्ण मंदिर में चोरी, दान पेटी से चढोत्तरी चोरी कर आरोपी फरार

न्यू खुर्सीपार के श्री राधाकृष्ण मंदिर में चोरी, दान पेटी से चढोत्तरी चोरी कर आरोपी फरार


भिलाई नगर 14 जुलाई। न्यू खुर्सीपार श्री राधाकृष्ण मंदिर में कल अज्ञात चोर ने दरवाजे का कुंड़ा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। लकड़ी की दान पेटी का निचला हिस्सा तोड़कर अंदर रखें चढोत्तरी के रुपए लेकर फरार हो गया। दान पेटी में कितने रुपए थे। इसका खुलासा नहीं हो सका है पुजारी की रिपोर्ट पर से खुर्सीपार पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

प्रार्थी सुरेश कुमार मिश्रा 53 वर्ष न्यू खुर्सीपार सब्जी मार्केट के पास रहते है। न्यू खुर्सीपार श्री राधाकृष्ण मंदिर के पूजारी है। 12 जुलाई को रोज की तरह मंदिर में पूजापाठ करने के बाद मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर विश्राम करने घर चले गए थे। दूसरे दिन सुबह करीब 04:30 बजे मंदिर आकर देखा तो मंदिर के मुख्य द्वार ताला का कुंडा टूटा हुआ था। दरवाजा बंद था दोनो हाथों से दरवाजा धकेला तो दरवाजा खुल गया। अंदर जाकर देखा तो मंदिर के अंदर रखे लकडी की दानपेटी गिरी हुयी थी। जिसके नीचे का भाग खुला हुआ था। किसी अज्ञात चोर द्वारा दानपेटी में चढोत्तरी के पैसे को चोरी कर ले गया था। दानपेटी में कितने पैसे थे यह नही बता सकता। पिछले करीब एक वर्ष से दानपेटी को कोई नही खोला था। घटना के संबंध में मंदिर के संरक्षक शिशीर अग्रवाल एवं अन्य को पुजारी ने बताया। पुजारी सुरेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट पर से खुर्सीपार पुलिस के द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।