कोहका शासकीय स्कूल में चोरी, सारे कंम्प्यूटर उठा ले गए चोर

कोहका शासकीय स्कूल में चोरी, सारे कंम्प्यूटर उठा ले गए चोर


कोहका शासकीय स्कूल में चोरी, सारे कंम्प्यूटर उठा ले गए चोर

भिलाई नगर, 25 अगस्त। कोहका की शासकीय स्कूल की कंप्यूटर लैब और आफिस का ताला तोड़ अज्ञात चोर कंप्यूटर, हेड फोन सहित अन्य सामान ले गए हैं। प्राचार्य की रिपोर्ट पर स्मृति नगर चौकी पुलिस ने धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

स्मृति नगर चौकी प्रभारी ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोहका में सुबह जब सफाई कर्मी देवकी साहू और लक्ष्मी साहू पहुंची तो आफिस और लैब का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने तत्काल प्राचार्य श्रीमती सीमा शर्मा को जानकारी दी। प्राचार्य ने बताया कि स्कूल में ताला तोड़कर कंप्यूटर लैब तथा कार्यालय में अज्ञात चोर घुसे और आईसीटी कम्प्यूटर लैब से तीन नग माॅनीटर जिसमें टीएफटी लगा है, एक हेडफोन, दो माउस तथा एक नेटवर्किग वायर, नीचे कार्यालय का ताला तोड़कर दो नग सीपीयू, एक नग वायरलेस की बोर्ड चोरी करके ले गए हैं।