अमलेश्वर क्षेत्र में सूने मकान से चोरी, 80000 के गहने सामान किए थे पार

अमलेश्वर क्षेत्र में सूने मकान से चोरी, 80000 के गहने सामान किए थे पार


🔴घटना के 24 घंटे बाद दुर्ग पुलिस ने तीन आरोपी किया गिरफ्तार

सीजी न्यूज ऑनलाइन 29 नवंबर। दुर्ग पुलिस के द्वारा अमलेश्वर में हुई चोरी की घटना का 24 घण्टे के अंदर  खुलासा कर दिया है। सूने मकान से चोरी करने वाले 03 आरोपियों को  गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से  लगभग 80000/- रू. की मशरूका जप्त की गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रार्थी सागर कुमार जांगड़े, रायपुर व्दारा थाना अमलेश्वर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसके बड़े भाई महादेव घाट स्थित घर में ताला लगाकर बाहर गए थे। ये बड़े भाई के घर में आकर रात्रि में सोता था। 2-3 दिन से अपने भाई के घर नहीं गया था। अज्ञात चोर व्दारा घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अमलेश्वर में अप.क.- 158/2025 धारा 305-ए,331 (4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की पतासाजी से ज्ञात हुआ कि प्रातः पेट्रोलिंग के दौरान स्कूटी क्रमांक-सीजी-04/एलडब्ल्यू-5478 में तीन लड़के संदिग्ध अवस्था में घूमते मिले, जिन्हें पकड़कर पूछताछ करने पर दिनांक घटना को घर से चोरी करना स्वीकार किए एवं चोरी की सामग्री को अमलेश्वर क्षेत्र के ज्वेलरी शॉप में बेचना बताए ।

आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की मशरूका सोने-चांदी के जेवरात कीमती लगभग 80000/- रूपए को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में अमलेश्वर पुलिस की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

गिरफ्तार आरोपी


1- अमित सोनकर 21 वर्ष, पुरानी बस्ती रायपुर
2- मोनू उर्फ दीक्षांत मांझी 19 वर्ष, मुकुट नगर, रायपुर
3- राहुल सोनकर 21 वर्ष, मुकुट नगर रायपुर