दुर्ग 24 दिसंबर । एसडीआरएफ दुर्ग की टीम के द्वारा न सिर्फ जिले में बल्कि पड़ोसी जिलों में भी लगातार आपातकालीन सेवाएं दी जा रही है। इसी के तहत कल करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद बालोद जिले के ग्राम अर्जुंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तालाब में डूबे युवक के शव को बाहर निकाला गया।
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के नियंत्रण कक्ष ने बताया कि बालोद जिले के अर्जुंदा थाना अंतर्गत ग्राम मटीया के तालाब में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी । तत्काल दुर्ग एसडीआरएफ की टीम रवाना हुई घटनास्थल पर पहुंचकर लगातार 5 से 6 घंटे की मशक्कत के बाद शव बरामद हुआ । जिसे अग्रिम कार्रवाई हेतु थाने के सुपुर्द किया गया। मृतक बलिराम पिता मालिया राम जाति गोड उम्र 40 वर्ष ग्राम मटिया, थाना अर्जुंदा स्थाई पता ग्राम छोटे राजपुर थाना विश्राम पूरी जिला कोंडागांव का रहने वाला था। टीम प्रभारी धनीराम यादव हवलदार नारायण सिंह, हबीब खान, राजकुमार, नरोत्तम, रमेश, दिनेश, थानेश्वर ने सराहनीय कार्य किया।
तालाब में डूबा युवक 6 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ दुर्ग की टीम ने निकाला शव, बालोद जिले के थाना अर्जुंदा की घटना