सीजी न्यूज ऑनलाइन, 04 जुलाई। खरोरा थाना के बेलदार सिवनी में हुई नाबालिग लड़की की हत्या के आरोपी बलौदा बाजार निवासी साहिल धीवर को पुलिस ने दुर्ग जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी साहिल धीवर रिश्ते में मृतका का भाई है और एकतरफा प्रेम करता था जिसके चलते घरवालों को कोई शक नहीं हुआ। आरोपी युवती को किसी अन्य युवक से बातचीत क्यों करती है इसी बात को लेकर विवाद करता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक और मृतका का पारिवारिक संबंध भी था। परिजनों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी, इसलिए उन्होंने युवक पर कभी शक नहीं किया। मामले की जांच के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे, जिनके आधार पर आरोपी की पहचान हुई और उसे दुर्ग से पकड़ लिया गया। वह हत्या कर अपनी बाइक को तिल्दा स्टेशन के पास खड़ी कर फरार हो गया था।
आपको बता दें कि घटना दिनांक को आरोपी साहिल अपने बलौदाबाज़ार स्थित घर से युवती के घर पहुंचा और उसे घुमाने ले जाने के बहाने गांव के पास खेत में ले गया। वहां उसने युवती से किसी और से बातचीत करने को लेकर विवाद किया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी साहिल ने अपने साथ लाए चाकू से युवती के पेट समेत शरीर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी। इतना करने के बाद भी आरोपी नहीं रुका और पास में पड़े एक बड़े पत्थर से युवती के सिर और चेहरे पर वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में थाना और क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार लगी हुई थीं लेकिन आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। अंततः पुलिस ने आरोपी को रायपुर-दुर्ग की सीमा के पास एक गांव में उसके दोस्त के घर से बीती रात गिरफ्तार कर लिया। मामले में विवेचना जारी है।