ट्रेनिज का रोका गया नान फाइनेंशियल अवार्ड जल्द दिया जाए – इंटक

ट्रेनिज का रोका गया नान फाइनेंशियल अवार्ड जल्द दिया जाए – इंटक


भिलाई नगर 08 मई । स्टील इम्पलाइज यूनियन इंटक के पदाधिकारियो की बैठक हुई। जिसमें भिलाई इस्पात इस्पात संयंत्र के एचआरडीसी विभाग द्वारा ट्रेनीज का 2024 का नान फाइनेंशियल अवार्ड रोके जाने पर यूनियन ने नाराजगी व्यक्त की एवं जल्द से जल्द इन्हें अवार्ड देने की मांग कीl

बैठक में उप महासचिव शिव शंकर सिंह ने कहा कि इंटक यूनियन के लगातार प्रयास से 30 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक के लिए नान फाइनेंशियल अवार्ड शुरू किया गया था l जिसके तहत सभी विभाग के कर्मचारियों के लिए विभाग को फंड अलाट किया गया l लगभग सभी विभाग में इस राशि से गिफ्ट खरीद कर कर्मचारियों को दिया गया है l लेकिन उस दौरान एचआरडीसी में लगभग 145 ट्रेनीज थे जिनके लिए प्रबंधन ने फंड भी अलॉट किया लेकिन लगभग 1 साल बीतने के बाद भी एचआरडीसी डिपार्टमेंट इन ट्रेनिज को नान फाइनेंशियल अवार्ड के तहत गिफ्ट देने के लिए प्रपोजल मूव नहीं किया जिसके कारण से इन ट्रेनीज को फंड अलाट होने के बाद भी कोई गिफ्ट नहीं मिला है।

महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि एक साल तक एचआरडीसी डिपार्टमेंट द्वारा ट्रेनीज को नान फाइनेंशियल अवार्ड देने के लिए प्रपोजल मूव नहीं किया गया जबकि प्रबंधन द्वारा फंड अलाट कर दिया गया है l यह गंभीर मामला है उन्होंने कहा कि इंटक इसे गंभीरता से लेते हुए शीर्ष प्रबंधन से चर्चा कर इन्हें जरूर गिफ्ट दिलवाएगा क्योंकि यह इनका अधिकार है l
बैठक में महासचिव वंश बहादुर सिंह कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस रवि उप महासचिव सचिव धनेश प्रसाद शिव शंकर सिंह वरिष्ठ सचिव राजकुमार जी के अग्रवाल रेशम राठौर सचिव ताम्रध्वज सिन्हा आदि उपस्थित थे l