दुर्ग 24 जुलाई। दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी स्थित महमरा एनीकट का जल स्तर कल की तुलना में कम होकर 7 फीट ऊपर से बह रहा है। वही मोगरा जलाशय से भी केवल 5000 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है। एसडीआरएफ दुर्ग की टीम द्वारा कल रात को ग्राम चांगोरी में फंसे 12 लोगों को बाहर निकल गया था।
शिवनाथ नदी के कैचमेंट एरिया में विगत दिनों से लगातार बारिश होने तथा मोंगरा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट के ऊपर 07 फीट पानी बह रहा है। विगत दिनों की तुलना में तांदुला नदी, खरखरा नदी व शिवनाथ के अन्य सहायक नालों में जल स्तर कम हुई है। नदी के जल स्तर को देखते हुए अभी भी लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। तांदुला जल संसाधन संभाग के कार्यपालन अभियंता एस.के. पाण्डेय के अनुसार तांदुला जलाशय में 45 प्रतिशत, खरखरा जलाशय में 46 प्रतिशत, खपरी जलाशय 53 प्रतिशत व गोंदली जलाशय में 25 प्रतिशत जल भराव हो चुका है। वर्षा की स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में जलाशय के भराव में और बढ़ोत्तरी होगी।
जिले में अब तक 306.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज, 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी
जिले में 01 जून से 24 जुलाई तक 306.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 521.8 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 202.9 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 269.6 मिमी, तहसील धमधा में 218.2 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 270.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 355.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 24 जुलाई को तहसील दुर्ग में 45.8 मिमी, धमधा तहसील में 30.0 मिमी, पाटन तहसील में 77.3 मिमी, बोरी तहसील में 38.5 मिमी, भिलाई-3 तहसील में 49.8 और अहिवारा तहसील में 72.4 वर्षा दर्ज की गई है। आगामी 24 घंटे के लिए मौसम विभाग रायपुर के द्वारा दुर्ग जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।