समूह से लिए कर्ज की किश्त नहीं जमा कर पा रहा था ग्रामीण, वसूली अधिकारी ने धमकाना तो डर से कर ली खुदकुशी

समूह से लिए कर्ज की किश्त नहीं जमा कर पा रहा था ग्रामीण, वसूली अधिकारी ने धमकाना तो डर से कर ली खुदकुशी


समूह से लिए कर्ज की किश्त नहीं जमा कर पा रहा था ग्रामीण, वसूली अधिकारी ने धमकाना तो डर से कर ली खुदकुशी 

रामानुजगंज, 20 अगस्त।  निजी समूह फाइनेंसर कंपनी के अधिकारी द्वारा किश्त जमा नहीं करने के दबाव में समूह के एक सदस्य ने प्रताड़ित हो अपने घर में आत्महत्या कर ली। अब परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

गौरतलब हो कि यह मामला बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनवार कला का है, जहां एक ग्रामीण ने कल रात को घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने प्रतापपुर के ग्राम शक्ति निजी समूह से पैसा लिया हुआ था और हमेशा महीने में किश्त जमा करते रहे लेकिन खेती बाड़ी के सीजन की वजह से इस माह पैसा नहीं जमा कर पाने के कारण समूह के मीटिंग में मंगलवार को आए अधिकारी के द्वारा गाली गलौज एवं दबाव डाला जा रहा था और यह भी बोला गया कि तुम्हें तो कुछ भी करके पैसा देना ही पड़ेगा या तो तुम घर जमीन बेच कर दो या अपनी किडनी बेच कर दो लेकिन पैसा जमा करना ही पड़ेगा। सार्वजनिक रूप से ऐसी धमकी सुनने के बाद से ही किश्त न चुका पाने से भयभीत उसका पति काफी परेशान हो गया था। कल रात जब हम लोग करीब 8 बजे पड़ोस में गए हुए थे तभी उसके पति ने खुद को अकेला देख इतना बडा़ कदम उठा लिया। जब हम लोग घर पहुंचे तब पति ने घर के अंदर का दरवाजा अंदर से बंद किया हुआ था, जिसको तोड़कर अंदर घुसा गया तो वो रस्सी में झूलते हुए दिखाई दिए। मेरे पति ने रात को करीबन 9 बजे घर में घुसकर दरवाजा बंद करके फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चलगली पुलिस द्वारा मामले पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।