भिलाई नगर, 29 सितंबर। दुर्ग पुलिस ने शातिर चोर लोकेश श्रीवास को 18 किलो सोना के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पूछताछ और अग्रिम कार्रवाई के लिए अभी अभी स्मृति नगर चौकी ले जाया गया है। इसके पूर्व भी शातिर लोकेश श्रीवास को दुर्ग पुलिस ने आकाशगंगा मे पारख ज्वेलर्स में हुई चोरी के मामले में शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया था। आज उसे जेवरात के साथ गिरफ्तार कर दुर्ग पुलिस लोकेश श्रीवास से अन्य मामले की पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें कि फरार आरोपी लोकेश श्रीवास के पास से 18 किलो सोना के आलावा नगदी भी पुलिस ने बरामद किया है। दुर्ग पुलिस ने लोकेश को कोहका से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है की चोरी का यह संपूर्ण माल दिल्ली में हुई चोरी का बताया जा रहा है, लोकेश की बिलासपुर एवं राजनांदगांव पुलिस को भी तलाश थी। आरोपी दिल्ली में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद भिलाई के कोहका में आकर छिपा था। दिल्ली पुलिस, दुर्ग पुलिस और बिलासपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही और निशानदेही पर आरोपी आज लोकेश श्रीवास को पुलिस ने पकड़ा है।
दिल्ली, बिलासपुर, राजनांदगांव में पुलिस की नाक में दम करने वाला शातिर चोर करोड़ों रूपये के जेवरात समेत भिलाई में पकड़ाया 🛑 दुर्ग पुलिस कर रही पूछताछ 🛑 भिलाई में पारख ज्वेलर्स में हुई चोरी के साथ पूर्व में भी पकड़ा जा चुका है लोकेश