कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के अंतिम दिन की विशाल जनसभा का बदला स्थान, पवन बंसल और तारिक अनवर के साथ हुआ स्थल निरीक्षण

<em>कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के अंतिम दिन की विशाल जनसभा का बदला स्थान, पवन बंसल और तारिक अनवर के साथ हुआ स्थल निरीक्षण</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 15 फरवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन के अंतिम दिन होने वाली बड़ी जनसभा का स्थान बदलने का निर्णय लिया गया है। अब सभा कृषि महाविद्यालय के सामने स्थित जोरा के खाली मैदान में होगी। यह सभा पहले पुरखौती मुक्तांगन के पास स्थित मैदान में प्रस्तावित थी।

आयोजन समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल, तारिक अनवर, प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नया मैदान देखकर इसको फाइनल किया है।
इससे पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल और तारिक अनवर आज सुबह रायपुर पहुंच गए। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने उनका हवाई अड्डे पर स्वागत किया। वहां से उनको वीआईपी रोड स्थित एक होटल ले जाया गया और आयोजन की तैयारियों के संबंध में बातचीत के बाद सभी लोग आयोजन स्थल मेला ग्राउंड नवा रायपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, डॉ. शिव डहरिया भी साथ थे।


बताया जा रहा है कि मेला ग्राउंड में मुख्य डोम का ढांचा खड़ा करने का काम जारी है। उसके आलावा जनसभा के लिए अलग से तैयारियां की जा रही हैं, आयोजन समिति यहां की तैयारियां देख रही है। आयोजन समिति को पूरी व्यवस्था के संबंध में एक प्रजेंटेशन भी दिया गया जिसमें मुख्य मंच, डोम, किचन, प्रसाधन, परिवहन, पार्किंग, सुरक्षा और रहवास से जुड़ी व्यवस्था की डिटेल होगी। वहां से सभी लोग जोरा पहुंचे। यहां कृषि महाविद्यालय के सामने ट्रेजर आइलैंड के पास स्थित मैदान में जनसभा की व्यवस्था देखी। शहर से नजदीक और हाइवे के पास होने की वजह से इसको जनसभा के लिए चुना गया है। बताया जा रहा है, आयोजन समिति आवास व्यवस्था देखने भी जाएगी, उसके बाद पवन बंसल और तारिक अनवर आज ही शाम को दिल्ली लौट जाएंगे।