हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा शासकीय महाविद्यालयों की जनभागीदारी समितियों द्वारा पिछले सत्र 2021-22 में महाविद्यालय के विकास संबंधी किये गये कार्यों का मूल्यांकन कर पुरस्कृत करने हेतु एक स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा हैं। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा लगातार महाविद्यालयों का भ्रमण निरीक्षण करती रहती हैं। अपने निरीक्षण के दौरान कुलपति ने अनेक महाविद्यालयों में जनभागीदारी समितियों द्वारा महाविद्यालय के विकास के लिए तथा छात्र हित में किये गये उत्कृष्ट कार्यों को देखा। इन्हीं जनभागीदारी समितियों के कार्यों को पुरस्कृत करने अन्य महाविद्यालयों की जनभागीदारी समितियों को अवगत कराने हेतु हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा पिछले सत्र 2021-22 में महाविद्यालय के विकास संबंधी किये गये कार्यों का मूल्यांकन संबंधित स्पर्धा आयोजित की जा रही है।
डाॅ. श्रीवास्तव के अनुसार इस स्पर्धा में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय महाविद्यालयों के जनभागीदारी समितियां हिस्सा ले सकेंगी। प्रतियोगिता हेतु वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2022-23 में भी जनभागीदारी समिति को अस्तित्व में रहना आवश्यक है। समितियां पिछले शैक्षणिक सत्र 2021-22 में उनके द्वारा किये गये कार्यों की संक्षिप्त रिपोर्ट छायाचित्र सहित संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य से प्रमाणित कराकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय में हार्ड एवं साफ्ट काॅपी 25 सितंबर 2022 तक जमा कर सकते हैं। डाॅ. श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति द्वारा गठित तीन सदस्यीय निर्णायक समिति जनभागीदारी समितियों द्वारा जमा की गई रिपोर्ट का मूल्यांकन करेगी। विश्वविद्यालय यह प्रयास कर रहा है कि श्रेष्ठ चयनित जनभागीदारी समितियों को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किये जाने वाले सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जावेंगा।

