68 परीक्षा केंद्र एवं उप केंद्रों में प्रश्न पत्र हल करने की व्यवस्था दी विश्वविद्यालय ने, स्नातकोत्तर प्राइवेट परीक्षा में करीब 33 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल, स्नातक परीक्षा 16 अप्रैल से शुरू , चलेगी 40 दिनों तक

68 परीक्षा केंद्र एवं उप केंद्रों में प्रश्न पत्र हल करने की व्यवस्था दी विश्वविद्यालय ने, स्नातकोत्तर प्राइवेट परीक्षा में करीब 33 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल, स्नातक परीक्षा 16 अप्रैल से शुरू , चलेगी 40 दिनों तक


68 परीक्षा केंद्र एवं उप केंद्रों में प्रश्न पत्र हल करने की व्यवस्था दी विश्वविद्यालय ने, स्नातकोत्तर प्राइवेट परीक्षा में करीब 33 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल, स्नातक परीक्षा 16 अप्रैल से शुरू , चलेगी 40 दिनों तक

दुर्ग 6 अप्रैल हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की स्नातकोत्तर प्राइवेट परीक्षा में लगभग 33 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। यह जानकारी देते हुए परीक्षा उपकुलसचिव, डाॅ. राजमणि पटेल ने बताया कि स्वाध्यायी स्नातकोत्तर परीक्षा हेतु 34 हजार नौ सौ नब्बे परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन रूप से एम.ए. एम.काॅम. तथा एमएससी गणित कक्षाओं के लिए आवेदन पत्र भरा था। विभिन्न महाविद्यालयों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 05 अप्रैल को सभी कक्षाओं के प्रथम प्रश्नपत्र की ऑनलाइन परीक्षा हो जाने के बावजूद परीक्षा के दूसरे दिन अनेक विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त की। इन परीक्षार्थियों को शेष बचे प्रश्न पत्र हल करने हेतु ही निर्धारित संख्या में उत्तर पुस्तिका प्रदान की गई।विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि आज विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में प्राइवेट स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं तथा उनके पालकों ने विश्वविद्यालय की कुलपति, डाॅ. अरूणा पल्टा से भेंट कर विभिन्न परीक्षा केन्द्र वाले महाविद्यालयों में व्याख्यान कक्षों में बैठकर प्रश्न पत्र हल करने की सुविधा प्रदान करने तथा स्वच्छ पेयजल, लाइट, पंखें आदि की व्यवस्था हेतु महाविद्यालयों के प्राचार्यो को निर्देशित  करने के लिए धन्यवाद दिया।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप ने बताया कि स्नातकोत्तर प्राइवेट परीक्षा हेतु विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित 68 परीक्षा केन्द्रों तथा उपकेन्द्रों में परीक्षार्थियों के लिए बैठकर परीक्षा का प्रश्न पत्र हल करने की सुविधा प्रदान की गई हैं। इसका सीधा लाभ दुरस्थ ग्रामीण अंचलों से आने वाले विद्यार्थी महिलाओं, तथा उनके साथ आने वाले परिजनों को प्राप्त हो रहा है। श्री कुलदीप ने बताया कि 9 अप्रैल को स्नातकोत्तर कक्षाओं की अधिकांश परीक्षाएं समाप्त हो रही है। इसके पश्चात् बीसीए तथा बी.लिब. की परीक्षाएं 19 अप्रैल तक जारी रहेंगी।

विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ. अरूणा पल्टा ने बताया कि स्नातकोत्तर प्राइवेट की परीक्षा समाप्त होते ही संपूर्ण उत्तर पुस्तिकाएं संबंधित संग्रहण केन्द्रों पर जमा हो जायेंगी। जिसके पश्चात् विश्वविद्यालय पहुंचने पर विषेषज्ञ प्राध्यापकों द्वारा उनका मूल्यांकन कराया जायेगा। डाॅ. पल्टा ने बताया कि 16 अप्रैल से आरंभ होने वाली प्राइवेट एवं रेगुलर स्नातक परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं सभी परीक्षा केन्द्रों में विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। विश्वविद्यालय 10 अप्रैल से स्नातक परीक्षार्थियों हेतु एडमिट कार्ड जारी करेगा। तथा एडमिट कार्ड को प्रस्तुत करने पर संबंधित परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र द्वारा उत्तर पुस्तिकाए उपलब्ध करायी जायेंगी। विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षाएं 16 अप्रैल से आरंभ होकर लगभग 40 दिनों तक संचालित होंगी।