दुर्ग 01 अक्टूबर। अंजोरा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत दुर्ग नागपुर नेशनल हाईवे रोड पर रसमडा के पास आज शाम को दुर्ग से नागपुर की ओर जा रहे ट्रक ट्रेलर का टायर फट गया और आग लग गई। सूचना मिलते अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाए दुर्ग की फायर टीम द्वारा तत्काल स्थल पहुंचकर फोम एवं पानी की बौछार कर स्थिति को नियंत्रित किया।
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं दुर्ग के सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि रसमडा हाईवे के पास औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रहे ट्रक RJ.47 GA 5398 का टायर ब्लास्ट होने के कारण ट्रक पर आग लगी । अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीमों तत्काल रवाना किया गया और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने बड़ी सावधानी पूर्वक ट्रक में लगी आग को बड़ी मशक़्क़त से क़ाबू पाया गया और आग पर क़ाबू पाने में एक अग्निशमन गाड़ी पानी उपयोग किया गया।
अग्निशमन कर्मी भगवती बंजारे, शारदा प्रसाद, पराग , हीरामन, कुलेश्वर, धर्मेंद्र साहु द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर आगजनी स्थान पर समय पर पहुँच कर आग को समय पर काबू पाया लिया गया एवं स्पॉट पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुआ । जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह ने जिले के नागरिकों से किसी भी आपातकालीन स्थिति में अग्नि सामान एवं आपातकालीन सेवा दुर्गा के नियंत्रण कक्ष एवं अग्निशमन कार्यालय नंबर 0788-2320120 पर संपर्क करने का आग्रह किया है।