एसडीआरएफ दुर्ग के गोताखोरों की टीम ने रानी सागर तालाब में डूबे डॉक्टर के शव को निकाला, राजस्थान का रहने वाला था डॉक्टर
दुर्ग 1 मई । एसडीआरएफ दुर्ग की टीम द्वारा आज राजनांदगांव रानी सागर तलाब में डूबे डॉक्टर के शव को कई घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। उसके पश्चात डॉक्टर के शव को राजनांदगांव पुलिस के सुपुर्द किया गया।
नगर सेना / एस.डी.आर.एफ आपातकालीन सेवा दुर्ग कंट्रोल रूम की सूचना के अनुसार जिला राजनांदगांव में स्थित रानी सागर तालाब में डॉक्टर भारद्वाज जो कि राजस्थान जिला करौली के निवासी के डूबने की सूचना पर तत्काल एस.डी.आर.एफ दुर्ग संभाग से दल को रवाना किया गया । वहां पहुंचकर बड़े बहादुरी के साथ सारे उपकरणों को लेकर तालाब में एस.डी.आर.एफ गोताखोर टीम को उतारा गया।
कई घंटे पानी में खोजने के बाद मृतक के शरीर को निकाला गया और राजनांदगांव थाना को मृतक के शव को सौंपा गया डूबने का कारण अज्ञात है। एस.डी.आर.एफ टीम प्रभारी धनीराम यादव राजू महानंद , हेमराज, विनय यादव ,अशोक साहू, राजकुमार यादव ,भानु प्रताप ,दिलीप कुमार, थानेश्वर ,ओंकार के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।