रायपुर, 1 नवम्बर। धनतेरस के बाद से लगातार तीसरे दिन राजधानी में हत्या का सिलसिला जारी रहा। अब तक 7 लोगों की जान ले ली गई है। इससे पहले रेलवे स्टेशन, बीरगांव, कचना और अवंति विहार इलाके में हत्याएं हो चुकी हैं।
शहर के टिकरापारा के भाठागांव में एक युवक की हत्या कर उसके छोटे भाई पर भी जानलेवा हमला किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, कल रात जुआ खेलने के दौरान हार जीत के विवाद में एक युवक संजय यादव को पेंचकश और कांच के बोतल से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं उसके छोटे भाई अक्षत यादव पर भी जानलेवा हमला किया। जो घायल है। दोनो पक्ष मिलाकर आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दारू पीकर दोनों पक्षों के लोग जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान हार जीत की बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही।
नशे के कारोबार में वर्चस्व की लड़ाई एक की हत्या
उधर तेलीबांधा इलाके में 18 वर्षीय लड़के की हत्या कर दी गई। तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक यह घटना इलाके के सुभाष नगर स्थित सोनवानी चबूतरे के पास करीब 8.30 बजे हुई। उस वक्त कृष वर्मा 18 वर्ष अपनी बड़ी मां के घर दीवाली पर आशीर्वाद लेने आया था और घर के बाहर सोनवानी चबूतरे कहे जाने वाले स्थल पर बैठा था। तभी अविनाश ठाकुर, बजाज साहू और छवि देंवागन एक अन्य चार लड़के कृष के पास पहुंचे। और चबूतरे में बैठने का कारण पूछते हुए कृष के जवाब पर विवाद करने लगे। और पास पड़े लोहेनके पाइप, चाकू से हमला किया। इनमें से दो ने उसे पकड़े रखा और दो ने हमला किया । इस हमले में कृष के सीने-पीठ और पैर गंभीर चोटें आईं। और कृष की मौके पर ही मौत हो गई। और चारों लड़के फरार हो गए। इस हमले की सूचना पर कृषनके परिजन मौके पर पहुंचे। उसकी चचेरी बहन संजना वर्मा (21) की रिपोर्ट पर पुलिस ने रात 9.30 बजे हत्या का मामला दर्ज कर दो युवकों को हिरासत में लिया और दो फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हमले का कारण इलाके में शराब,
गांजा और नशे की अन्य वस्तुओं के कारोबार में वर्चस्व की लड़ाई को बताया जा रहा है।