भिलाई नगर, 6 सितंबर। लायंस क्लब भिलाई पिनाकल ने सुपेला के एक निजी होटल में शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रितु नीरज पाल थीं। कार्यक्रम में श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज की सिविल सर्जन शिक्षिका डॉक्टर वैशाली भगत, डॉ रीना झा, शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अर्चना झा, महिला कॉलेज सेक्टर 9 की सेवा निवृत्त शिक्षिका मंजू अग्रवाल, मुक बधिर प्रयास शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र की प्राचार्य प्रिया रस्तोगी, बीआईटी कॉलेज की प्रोफेसर डॉक्टर सुब्रता नागपाल, भिलाई पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डॉक्टर प्रशी तिवारी, अंजना श्रीवास्तव, सिन्हा शेखर एवं सुषमा दुबे को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लायन नीलिमा दीक्षित ने अपने शिक्षकीय अनुभव को साझा करते हुए कहा कि देश और समाज में शिक्षकों की भूमिका सदैव अविस्मरणीय रही है। शिक्षक ही समाज और देश को खड़ा करते हैं। लायन ममता टमोटिया एवं लायन ज्योति अग्रवाल ने कहा कि लायंस क्लब भिलाई पिनाकल शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का आभारी है जिन्होंने सम्मान करने का यह अवसर दिया। वाइस प्रेसिडेंट लायन अंजना विनायक ने सभी शिक्षकों का परिचय कराया। मुख्य अतिथि श्रीमती पाल एवं जीएसटी को-ऑर्डिनेटर चार्ट प्रेसिडेंट लायन विभा भूटानी ने सभी शिक्षिकाओं को गिफ्ट हैंपर देकर सम्मानित किया। अंत में स्वल्पाहार कर उपस्थित क्लब सदस्यों ने भी सभी शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पास्ट प्रेसिडेंट लायन नम्रता चाने, सरिता राठौर, रेवेका बेदी, अंजू अग्रवाल, क्लब प्रेसिडेंट लायन उर्मिला टावरी, वाइस प्रेसिडेंट अंजना विनायक, सेक्रेटरी रश्मि गेडाम, कोषाध्यक्ष नंदिनी हिवसे, उषा चक्रवर्ती, शोभा डोगरा, हेमा दानी, शालिनी सोनी, विनिता राठौड़, ममता मुंदड़ा, शोभा जंभुलकर, अर्चना कांडे, प्रियंका गुप्ता उपस्थित रहीं।
देश और समाज में शिक्षकों की भूमिका अविस्मरणीय – नीलिमा, लायंस क्लब भिलाई पिनाकल ने किया शिक्षिकाओं का सम्मान