दुर्ग 6 नवंबर। भानूप्रतापपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का नतीजा कांग्रेस पार्टी के पक्ष मैं रहेगा भारतीय जनता पार्टी केवल प्रतिपक्ष पार्टी होने का दायित्व निभा रही है उपरोक्त बातें कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के द्वारा सर्किट हाउस दुर्ग में सीजी न्यूज़ ऑनलाइन से चर्चा के दौरान कही।

प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होने के पश्चात दुर्ग प्रवास के दौरान सीजी न्यूज़ ऑनलाइन से चर्चा करते हुए कहा कि भानु प्रताप विधानसभा हमारे बहुत ही सम्मानित साथी विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के निधन से रिक्त हुई है। इसलिए उपचुनाव हो रहा है। यह विधानसभा कांग्रेस का गढ़ रहा है एवं मनोज मंडावी के प्रभाव वाला क्षेत्र रहा है। उनके द्वारा इस विधानसभा में अत्यधिक विकास के कार्य किए गए हैं। 5 दिसंबर को चुनाव होना है। निश्चित रूप से कांग्रेस यहां से इस उपचुनाव में जीतेगी ।

कांग्रेस के मैदानी कार्यकर्ताओं संभाली कमान
जहां तक प्रत्याशी चयन का मामला है। प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री साथ में बैठकर चर्चा करेंगे उसके पश्चात सेंट्रल इलेक्शन कमिटी की बैठक होगी। इसके बाद निर्णय लिया जाएगा लेकिन हमारी तैयारी शुरू हो चुकी है और मैदानी कांग्रेस कार्यकर्ता अभिषेक तैयारी में जुट गए हैं। निश्चित रूप से नतीजा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में ही आएगा।

विकास ही सबसे बड़ा मुद्दा
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा विकास ही है। यहां के किसानों का आर्थिक स्वालंबन यहां के वनवासी क्षेत्रों में जो फॉरेस्ट प्रोडक्ट है । उन्हें जो कीमत प्रदेश सरकार के द्वारा अदा की जा रही है मैं समझता हूं कि उससे बड़ा मुद्दा हो ही नहीं सकता जहां तक ट्राइबल रिजर्वेशन की बात कर रहे हैं । इसके लिए पहले से ही निर्णय लिया जा चुका है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का वादा है कि जो भी आरक्षण तय है उसे कम नहीं होने देंगे । इसके लिए चाहे जो करना पड़े किया जाएगा। बीजेपी द्वारा महिला अपराध को लेकर के जो आरोप लगाए जा रहे हैं के सवाल पर श्री चौबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रतिपक्ष की पार्टी होने का दायित्व निभा रही है और कोई भी मुद्दा नहीं है।