दुर्ग 12 सितंबर । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग (डीयू दुर्ग) में राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के उपलक्ष्य में “सभी के लिए स्वास्थ्य एवं पोषण” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। यह आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में स्थित टैगोर हॉल में सम्पन्न हुआ। विश्वविद्यालय की कुलपति, डॉ. अरूणा पल्टा के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यकम अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में शासकीय वा. वा. पाटणकर पीजी कॉलेज, दुर्ग की प्राध्यापक डॉ. अमिता सहगल, डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय पीजी महाविद्यालय, भिलाई 03 की प्राध्यापक, डॉ. भारती सेठी एवं भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई की प्राचार्या, डॉ. संध्या मदन मोहन उपस्थित थें। ये सभी निर्णायकगण पोषण जैसे विषयों के विशेषज्ञ माने जाते हैं।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके हुई। इस कार्यक्रम का संचालन सहायक कुलसचिव, दिग्विजय कुमार ने किया। यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं सभी कर्मचारियों के लिए आयोजित की गई थी। सभी प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य एवं पोषण पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। इस भाषण प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर सहायक कुलसचिव, सुमीत अग्रवाल एवं वित्त अधिकारी, सुशील गजभिये एवं तृतीय स्थान पर उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल, एनएसएस समन्वयक, डॉ. आर. पी अग्रवाल, सहायक कुलसचिव, हिमांशु शेखर मडावी और दिग्विजय कुमार रहे। कर्मचारी वर्ग में प्रथम स्थान पर श्रीमती मंजुषा तिरपुड़े और द्वितीय स्थान पर योगेश सोनटेके रहे।
प्रतियोगिता के दौरान विश्वविद्यालय की कुलपति. डॉ अरूणा पल्टा ने पोषण से संबंधित कुछ रोचक प्रश्न पूछकर वहां उपस्थित लोगों का ज्ञानवर्धन भी किया। डॉ. अरूणा पल्टा पोषण विषय की एक विशेषज्ञ है। डॉ. पल्टा ने पोषण और स्वास्थ्य पर कई किताबें भी लिखी हैं। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई की प्राचार्य, डॉ. संध्या मदन मोहन ने दिया और कहा कि इस प्रकार के नवाचारी कार्यकम विश्वविद्यालय में लगातार होते रहे हैं और विश्वविद्यालय की कुलपति के नेतृत्व में भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप, उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल, राजेन्द्र कुमार चौहान, वित्त अधिकारी, सुशील गजभिये, सहायक कुलसचिव हिमांशु शेखर मंडावी, डॉ सुमीत अग्रवाल, दिग्विजय कुमार एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।