भिलाई नगर, 16 जुलाई। सिर और मुंह में चोट था, दांत भी टूट गए, जिला अस्पताल के बेड पर मां की यह हालत देख भूपेंद्र सिंह (49 वर्ष) एक पल के लिए सहम सा गया। दरअसल सड़क पार करते समय एक मालवाहक की ठोकर ने भूपेंद्र की माता प्रभावती का यह हाल कर दिया था। एक्सीडेंट के बाद पुलिस के सहयोग से आस पास के दुकानदारों ने उसे खुर्सीपार के शासकीय अस्पताल पहुंचाया।
मामला खुर्सीपार थाना के समीप निवासी महिला का है जिसकी पहचान प्रभावती देवी के रूप में हुई। कल सुबह 11 बजे रोड क्रास करते समय दुर्ग से रायपुर जाने वाली जीई रोड पर माल वाहन क्रमांक सीजी 07 बीजेड 7794 के चालक ने अपना वाहन तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर प्रभावती को ठोकर मार दी जिससे उसके सिर और चेहरे में गंभीर चोट आई है। जागीर चौक न्यू खुर्सीपार में प्रभावती के बेटे भूपेंद्र को खुर्सीपार थाना वाले एवं उसके परीचित सुनील ने मोबाईल फोन से फोटो दिखाकर एक्सीडेंट की सूचना देते हुए खुर्सीपार शासकीय अस्पताल भेजा। भूपेंद्र की रिपोर्ट पर दुर्घटना कारित करने वाले वाहन के चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 125 (बी), 281 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
बीएसपी ठेका श्रमिक को पुलिस वाले ने मोबाइल पर फोटो दिखाया और पूछा आपकी कौन लगती है…? मां है बताने पर, कहा – “फौरन अस्पताल पहुंचिए…”