बस्ती तोड़ने पर बवाल, भाजपा पार्षद और नेता संजय श्रीवास्तव को उठा ले गई पुलिस, विरोध में थाना घेरने पहुंचे लोग
रायपुर, 1 अगस्त। खम्हारडीह इलाके में नगर निगम का अमला आज जब अवैध बस्ती तोड़ने पहुंचा तो निगम अधिकारी बवाल की आशंकावश भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जैसे ही कार्रवाई शुरू होने वाली थी तभी स्थानीय लोग भड़क गए। बस्ती वालों ने नगर निगम और पुलिस के लोगों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। हालात तनावपूर्ण हुआ तो सिटी एसपी सुखनंदन राठौर भी फोर्स लेकर पहुंच गए। महिलाएँ भी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने लगी तो इन्हें खदेड़ कर पुलिस नगर निगम की टीम को बस्ती के भीतर भेजने के प्रयास में जुट गई। स्थानीय पार्षद रोहित साहू, भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव भी बस्ती के रास्ते पर धरना देते हुए सड़क पर बैठ गए।
निगम और पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोग नारेबाजी करते रहे। कुछ देर बाद पुलिस पार्षद रोहित साहू को जबरदस्ती उठाकर ले गई और भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। नगर निगम टीम ने बस्ती में तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी।
बस्तीवालों ने बताया कि बिलासपुर हाईकोर्ट ने नगर निगम को स्थानीय रहवासियों को व्यवस्थापन की अच्छी व्यवस्था देने को कहा था लेकिन अचानक नोटिस लेकर अधिकारी पहुंच गए और मकान खाली करने को कह दिया। उन्हें लगभग 15 दिन का समय दिया जाना था मगर अफसर वक्त देने को राजी नहीं हुए। बस्ती के लोगों ने बताया कि निगम व्यवस्थापन के नाम पर एक कमरे का छोटा फ्लैट दे रहा है,त्रयहां लंबे समय से रह रहे लोगों के पास सामान है।
एक कमरे में परिवार के सदस्यों को रहने में और सामान रखने में दिक्कतें आएंगी। मगर इन सब बातों को दरकिनार करते हुए नगर निगम बस अपनी मनमानी कर रहा है। दूसरी तरफ पार्षद और भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी के बाद अब नया बवाल होने के आसार हैं क्योंकि भाजपा इस पूरी कार्रवाई का विरोध कर रही है। मामले ने सियासी तौर पर तूल पकड़ लिया है। विरोध में भाजपाई बड़ी संख्या में अब विधानसभा थाना पहुंचने लगे हैं।