टाउनशिप में संयंत्र प्रबंधन भिलाई निगम को नहीं दे रहा अनापत्ति प्रमाण पत्र, इसके बावजूद हो रहा निर्माण कार्य, जनता का रुपया व्यर्थ बहाने पर नेता प्रतिपक्ष सहित पार्षदों ने की कलेक्टर से शिकायत

<em>टाउनशिप में संयंत्र प्रबंधन भिलाई निगम को नहीं दे रहा अनापत्ति प्रमाण पत्र, इसके बावजूद हो रहा निर्माण कार्य, जनता का रुपया व्यर्थ बहाने पर नेता प्रतिपक्ष सहित पार्षदों ने की कलेक्टर से शिकायत</em>


भिलाई नगर 20 मार्च । टाउनशिप क्षेत्र में भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की अनुमति के बिना ही भिलाई निगम प्रशासन के द्वारा स्थायी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। संयंत्र प्रबंधन बिना अनुमति के कार्यों को अवैध निर्माण घोषित कर चुका है। एक तरह से भिलाई की जनता का टैक्स के रूप में भिलाई निगम को भुगतान किए जाने वाला रुपया व्यर्थ ही बहाया जा रहा है। इसकी शिकायत भिलाई निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराम सिन्हा एवं पार्षद पीयूष मिश्रा के द्वारा आज कलेक्टर दुर्ग को की गई है। ताकि नागरिकों के करोड़ों रुपए को बर्बाद होने से बचाया जा सके।


नगर निगम भिलाई के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा व पार्षद पीयूष मिश्रा के साथ अन्य भाजपा पार्षद आज कलेक्टर जनदर्शन में सेक्टर 7 में निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट की दीवार गिर जाने के संबंध में शिकायत की। नेता प्रतिपक्ष भोज राज सिन्हा ने कहा की सेक्टर 7 के दोनो वार्डों में एक ही एजेंसी सभी कामों को कर रही है। और उन सभी निर्माण कार्यों के बिल भी एक ही इंजीनियर ने बनाए हैं। जो जांच का विषय है। पार्षद पीयूष मिश्रा ने कहा कि बिना भिलाई इस्पात संयंत्र के अनापत्ति प्रमाण पत्र के स्थाई निर्माण कराया जा रहा था। जिसको अवैध घोषित कर बीएसपी में तत्काल हटाने के लिए नगर निगम भिलाई को नोटिस जारी कर दिया है । आखिर भिलाई इस्पात संयंत्र की भूमि पर बिना अनापत्ति प्रमाण लिए निर्माण किया जाना नियम विरुद्ध है। पूर्व में भी शासन ने यह निर्देश दिया है कि बीएसपी के क्षेत्र में किसी भी निर्माण कार्य या विकास कार्य के पूर्व भिलाई इस्पात संयंत्र की एनओसी लेना अनिवार्य होगा । इसके बावजूद भी नगर निगम भिलाई के अधिकारी बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए भिलाई टाउनशिप के क्षेत्र में निर्माण कार्य करा रहे हैं। अगर कल को बीएसपी इन निर्माण कार्य को अवैध घोषित कर हटाती है तो भिलाई की जनता के करोड़ों रुपए जो बर्बाद होंगे। उसका जिम्मेदार कौन होगा ? नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने कहा कि नगर निगम भिलाई के खिलाफ शिकायत के बाद भी अगर इस पर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो भिलाई नगर निगम के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। कलेक्टर से मिलने वाले पार्षद दल में संतोष मौर्य, नोहर वर्मा, सत्यवती जयसवाल, प्रियंका, भोला साहू, मुकेश अग्रवाल व अन्य पार्षद थे।