पवार क्षत्रिय संघ भिलाई -दुर्ग के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ

पवार क्षत्रिय संघ भिलाई -दुर्ग के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ


🛑 राष्ट्रीय महासभा के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

भिलाई नगर, 15 जुलाई। राजाभोज मंगल भवन, दीक्षित कॉलोनी नेहरू नगर भिलाई में 13 जुलाई 2025 दिन रविवार को पवार क्षत्रिय संघ भिलाई-दुर्ग के नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं राष्ट्रीय महासभा के पदाधिकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल चौधरी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.वाय.आर.कटरे तथा समाज के वरिष्ठजनों के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन, राजा भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं मां गढ़कालिका की आरती कर किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल चौधरी एवं प्राध्यापक डॉ.वाय.आर.कटरे, हरिकृष्ण बिसेन, सूरजलाल पटले, लेखसिंह राणा, प्रभाकर खौसी, भागवत प्रसाद देशमुख द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन, राष्ट्रीय महासभा की महिला महासचिव श्रीमती ममता राहंगडाले, जनसंवाद एवं संगठन सचिव डॉ.दिलीप चौधरी, युवा एवं मुख्य कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल चौधरी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, महिला सशक्तिकरण, युवाओं को उद्यमिता में आगे आने तथा सामाजिक एकजुटता के साथ कार्य करते हुए समाज तथा राष्ट्र उत्थान के कार्य में आगे आकर समाज के उतरोत्तर प्रगति के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राध्यापक डॉ.वाय.आर.कटरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि एक समाजिक कार्यकर्त्ता होने की प्रतिष्ठा बढ़ाने और उच्च स्तर के साथ-साथ गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। आप अपनी भागीदारी के दौरान समाज सेवा से प्राप्त सबसे सकारात्मक परिणामों को समझें। जब आप अपने जीवन पर इसके प्रभाव का पुनर्मूल्यांकन करेंगे, तो आपको दैनिक भागीदारी का प्रतिफल महसूस होगा। सबसे बड़ा संतोष निश्चित रूप से समुदाय द्वारा व्यक्त कृतज्ञता से मिलता है।


कार्यक्रम का संचालन महिला अध्यक्षा श्रीमती आशा शरणागत एवं अध्यक्ष छोटेलाल पारधी द्वारा आभार तथा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।